गैजेट्स: इंफिनिक्स ने दो नए स्मार्टफोन्स किेए लॉन्च, कीमत होगी 12000 हजार से भी कम

author-image
एडिट
New Update
गैजेट्स: इंफिनिक्स ने दो नए स्मार्टफोन्स किेए लॉन्च, कीमत होगी 12000 हजार से भी कम

Infinix ने भारत में 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इसके नाम Infinix HOT 11, HOT 11S हैं। पुराने वर्जन की तुलना में यह फोन नए डिजाइन और कई अच्छे फीचर्स के साथ आए हैं। Infinix HOT 11 का डिजाइन ओप्पो रेनो की तरह है। जबकि Infinix Hot 11S को उसी प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा जो Redmi 10 Prime में है।

Smartphones की कीमत

Infinix HOT 11 में 6.6 इंच का एलसीडी पैनल दिया गया है, जो फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसकी कीमत 8,999 रुपए है। यह पोलर ब्लैक, सिल्वर वेव, एमरेल्ड ग्रीन, 7 डिग्री पर्पल कलर्स में मिलेगा। साथ ही Infinix HOT 11S में थोड़ी बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 6.78 इंच का फुलएचडी प्लस एलसीडी पैनल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें तीन कलर्स मिलेंगे।

Infinix HOT 11

Infinix HOT 11 में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13MP+2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। Infinix HOT 11S में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है। जबकि 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा कैमरा एआई ट्रिपल कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों में ही 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Infinix HOT 11 स्मार्टफोन में 5020 mAh की बैटरी दी गई है। जबकि Infinix HOT 11S में 5000 mAh की बैटरी है। इसमें 18वाट के फास्ट चार्जर का सपोर्ट है।

infinix hot 11 Infinix smartphones Infinix HOT 11S में 5000 mAh की बैटरी है 13MP+2MP HOT 11S कीमत होगी 12000 से भी कम