ट्विटर की टक्कर में इंस्टाग्राम ला सकता है माइक्रो ब्लॉगिंग ऐप, जानें क्या होगा इस नए ऐप का नाम

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
ट्विटर की टक्कर में इंस्टाग्राम ला सकता है माइक्रो ब्लॉगिंग ऐप, जानें क्या होगा इस नए ऐप का नाम

पुनीत पांडेय, BHOPAL. मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी इंस्टाग्राम जल्द ही एक टेक्स्ट बेस्ड ऐप लॉन्च कर सकती है। यह ऐप ट्विटर की टक्कर में पेश किया जा सकता है। कंपनी ने इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह नया ऐप जून के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।



यह दावा किया जा रहा है कि ऐप को टेस्टिंग के लिए सिलेक्टेड सेलिब्रिटीज, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स और ऐप क्रिएटर्स को दिया गया है। यह भी कहा जा रहा है कि इस ऐप को इंस्टाग्राम से अलग रखा जाएगा। लेकिन यह भी जानकारी आई है कि इस ऐप को इंस्टाग्राम से सिंक इन किया जा सकता है। इससे इंस्टाग्राम के यूजर्स को नए एप से कनेक्ट होने में दिक्कत नहीं होगी।



यह हो सकता है नए ऐप का नाम



ऐप के बारे में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर लिया हैबरमैन ने बताया कि इस पर 500 कैरेक्टर्स तक पोस्ट किए जा सकते हैं। इस ऐप का नाम अभी तक तय नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसे बार्सिलोना या फिर P92 नाम दिया जा सकता है। नए ऐप पर साइन इन करने के लिए इंस्टाग्राम के क्रीडेंशियल्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसा करने पर इंस्टा का बायो, अकाउंट डेटा और फॉलोअर्स सभी नए ऐप पर ट्रांसफर हो जाएंगे। 



ये भी पढ़ें...








ट्विटर में भी बदलाव का दौर



एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद से ही ट्विटर में विवादों और बदलावों का दौर चल रहा है। कभी ट्विटर नए एक्सपेरिमेंट्स को लेकर चर्चा में रहता है तो कभी ब्लू टिक को हटाने और फिर से लाने के लिए। मस्क ने ट्विटर में कई बदलाव किए हैं जिनमें से सबसे बड़ा है शब्द सीमा को बढ़ाना। 



44 अरब डॉलर में खरीदा था ट्विटर



ट्विटर से हुए विवाद के बाद एलन मस्क ने कंपनी को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर में डील की थी। लंबे समय तक विवादों में रहने के बाद यह डील पूरी हुई। मस्क ने डील से निकलने की बहुत कोशिश की, लेकिन कानूनी पचड़े में फंसने से पहले ही उन्होंने डील को पूरा कर लिया। डील को पूरा करते ही मस्क ने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल और मुख्य वित्तीय अधिकारी विजया गाड्डे को कंपनी से बाहर कर दिया। कंपनी से बाहर किए गए अग्रवाल को 38.7 मिलियन और विजया गाड्डे को 12.5 मिलियन डॉलर दिए गए थे।

मस्क ने इस डील को पूरा करने के लिए 27 अरब डॉलर खुद के फंड से खर्च किए थे। बाकी की रकम का इंतजाम लोन और निवेश के जरिए किया गया था। रकम का इंतजाम करने के लिए मस्क ने 15.5 अरब डॉलर के टेस्ला के शेयर भी बेचे थे।


Instagram is bringing new app Instagram is bringing micro blogging app Instagram app in competition with Twitter Instagram text based app इंस्टाग्राम ला रहा नया ऐप इंस्टाग्राम ला रहा माइक्रो ब्लॉगिंग ऐप ट्विटर की टक्कर में इंस्टाग्राम ऐप इंस्टाग्राम टेक्स्ट बेस्ड ऐप