आज डेटा आटा जैसा जरूरी, साइबर फ्रॉड की जद में आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटी; 5 पॉइंट में जानें सुरक्षित इंटरनेट का इस्तेमाल कैसे करें

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
आज डेटा आटा जैसा जरूरी, साइबर फ्रॉड की जद में आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटी; 5 पॉइंट में जानें सुरक्षित इंटरनेट का इस्तेमाल कैसे करें

BHOPAL. आज के दौर में हमारी जरूरत सिर्फ रोटी, कपड़ा, मकान तक सीमित नहीं है। इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ चुका है और वह है इंटरनेट। क्या बच्चे, क्या जवान और क्या बुजुर्ग, आज के समय में ऐसा कोई नहीं है जो इंटरनेट का यूज ना करता हो। इंटरनेट के जितने फायदे हैं, उसके नुकसान भी कम नहीं हैं। इंटरनेट के इस्तेमाल के कई तरह के अपराध भी हो रहे हैं। आपकी पहचान की चोरी और साइबर बुलिंग से लेकर धोखाधड़ी और मानव तस्करी तक, इंटरनेट एक भयानक जगह हो सकती है।





इंटरनेशनल सेफ इंटरनेट डे





हम सभी रोजमर्रा में इंटरनेट आधारित अपराधों के शिकार होने के जोखिम का सामना करते हैं, लेकिन सुरक्षित और सही तरीके से इंटरनेट यूज करने के तरीके के बारे में खुद, अपने बच्चों और परिवार को बचाने और शिक्षित करने के कई तरीके हैं। इसी को देखते हुए 8 फरवरी को इंटरनेशनल सेफ इंटरनेट डे मनाया जाता है, ताकि सभी को सुरक्षित इंटरनेट को लेकर जागरुक किया जा सके। इन 5 चीजों को ध्यान रख आप काफी हद तक सुरक्षित हो सकते हैं...





1. ईमेल पर गैरजरूरी मेल ना खोलें







  • ईमेल दुनियाभर से कॉन्टैक्ट स्थापित करने का एक बेहतरीन जरिया है, लेकिन आपका ईमेल अकाउंट कई तरह से घातक भी साबित हो सकता है। ईमेल के जरिए आपके कंप्यूटर और निजी तौर पर आपको कई तरह के नुकसान पहुंचाए जा सकते हैं। 



  • इंटरनेट पर अपने ईमेल को सुरक्षित बनाने के लिए अननोन सोर्स से आए ‘स्पैम’ यानी गैरजरूरी ईमेल को ना खोलें।


  • जिन ईमेल पतों पर अंग्रेजी के गलत या बहुभाषी अक्षर लिखें हों, जिनके विषय भी ऐसे हों, उन्हें बिना पहचाने क्लिक करना भी खतरनाक हो सकता है।


  • इस तरह के ईमेल से आए डॉक्यूमेंट पढ़ने की कोशिश ना करें।


  • गैरजरूरी ईमेल के भीतर रिमूव का विकल्प दिखने पर भी उसके जरिए ईमेल को खत्म ना करें।






  • 2. पासवर्ड बदलते रहें







    • इंटरनेट पर हर व्यक्ति की पहचान उसके पासवर्ड के जरिए होती है। इसके लीक होते ही आपकी निजी जानकारियां सार्वजनिक हो सकती हैं। पासवर्ड के जरिए अपराधी इन जानकारियों का गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं।



  • जहां तक संभव हो, इंटरनेट पर अपनी हर जानकारी को पासवर्ड से सुरक्षित करें।


  • पासवर्ड बड़े और छोड़े अक्षरों सहित अंकों का मिला-जुला रूप होना चाहिए। पासवर्ड जितना कठिन होगा, उसे भेदना उतना ही मुश्किल होगा।


  • अपने पासवर्ड को इंटरनेट पर सोच समझकर जाहिर करें। अनजान वेबसाइट पर पासवर्ड लिखना खतरनाक हो सकता है।


  • समय–समय पर पासवर्ड बदलते रहें। एक ही पासवर्ड कई जगह इस्तेमाल ना करें।






  • 3. जालसाजी वाले मेल से सावधान रहें







    • साइबर अपराधी इंटरनेट पर लोगों को अपना शिकार बनाने की फिराक में रहते हैं। उनसे सावधान रहें।



  • पैसों से लेन-देन से जुड़े कई तरह के ईमेल आमतौर पर अकाउंट में आते हैं। विदेशियों का जिक्र लिए इन ईमेल के जवाब में कोई जानकारी ना भेजें।


  • लोन देने, चैरिटी के लिए पैसा मांगने, बकाया पैसा लौटाने और लॉटरी से जुड़े ईमेल आमतौर पर लोगों को फंसाने (Fishing) का जरिया होते हैं। इनका जवाब भेजने और जानकारियां मांगने के बजाय इनके बारे में साइबर अपराध शाखा को सूचित करें।






  • 4. वायरस से बचाव







    • वायरस तकनीकी भाषा में लिखा गया है, वो प्रोग्राम होता है, जो व्यापक स्तर पर कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाने की दृष्टि से बनाया जाता है। इसके जरिए कोई इंटरनेट पर आपकी पहचान चुरा सकता है।



  • वायरस से बचने के लिए अनजान स्रोत से आई जानकारियों को क्लिक ना करें।


  • अपने कम्प्यूटर पर वायरस से बचाव करने वाले सॉफ्टवेयर यानी एंटी वायरस डाउनलोड करके रखें।


  • कंप्यूटर से जुड़े किसी भी बाहरी उपकरण को इस्तेमाल से पहले वायरस के लिए जांचें। हर कंप्यूटर में ये सुविधा होती है।


  • इंटरनेट पर मौजूद मुफ्त फिल्में, गाने और सॉफ्टवेयर आमतौर पर वायरस से संक्रमित होते हैं। ऐसा करते समय विशेष रूप से ध्यान रखें।






  • 5. पब्लिकली यूज किए जाने वाले कंप्यूटर पर सावधान रहें







    • सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट यानी वाई-फाई वायरस जैसे खतरों का सबसे बड़ा स्रोत हो सकता है। इसके जरिए कोई आपकी निजी जानकारियां पढ़ सकता है।



  • सार्वजनिक जगहों पर कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हुए किसी भी तरह के अनजान मैसेज को स्वीकार ना करें।


  • अनजान, अजीबोगरीब लिंक पर क्लिक करने से बिना आपकी इजाजत भी कंप्यूटर की जानकारियां स्रोत तक पहुंच सकती हैं।


  • जहां तक संभव हो अपने बैंक खातों से जुड़ी जानकारियां अनजान वेबसाइट पर ना डालें।




  • साइबर फ्रॉड से कैसे बचें सुरक्षित इंटरनेट इंटरनेशनल सेफ इंटरनेट डे Ways to use the internet safely How to avoid cyber fraud safe internet international safe internet day सुरक्षित इंटरनेट इस्तेमाल करने के तरीके