/sootr/media/post_banners/0cc2ba4e0d62e91a4503b3824373ff5feb2d7947acb22d17bc26bdca060ca865.png)
iphone यूजर्स को व्हाट्सएप पर व्यू वन्स फीचर का अपडेट मिलने लगा है। व्हाट्सएप के व्यू वंस फीचर को ऑन करने पर एक बार मैसेज देखने के बाद मैसेज गायब हो जाएगा। इस फीचर का इस्तेमाल फोटो, वीडियो और अन्य मैसेज के साथ किया जा सकता है। व्यू वंस फीचर के साथ व्हाट्सएप का नया वर्जन रिलीज कर दिया गया है, जिसे आप एपल एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
सुविधा सिर्फ आईफोन में
बता दें कि व्हाट्सएप इस फीचर की टेस्टिंग सितंबर 2020 से ही कर रहा है। व्यू वन्स फीचर को ऑन करने के बाद भेजे गए फोटो- वीडियो एक बार देखने के बाद गायब हो जाएंगे। हालांकि यह फीचर स्क्रीनशॉट लेने से यूजर को नहीं रोक पाएगा। व्हाट्सएप का यह फीचर आईफोन के व्हाट्सएप वर्जन 2.21.150 पर उपलब्ध है। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए '1' के आईकन पर टैप करना होगा। एक बार गायब होने के बाद फोटो-वीडियो चैट में नहीं दिखेंगे। इसके अलावा जहां मीडिया फाइल स्टोर होती है, वहां भी इस फीचर के साथ भेजे गए फोटो-वीडियो नहीं दिखेंगे। व्हाट्सएप व्यू वन्स की टेस्टिंग एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के बीटा वर्जन पर हुई थी। व्हाट्सएप ने कहा है कि आने वाले सप्ताह में इस फीचर को सभी के लिए जारी किया जाएगा। इस अपडेट के साथ एप में मैसेज नोटिफिकेशन की स्टाइल भी बदल गई है।