फिर पहल: सोनू सूद ने लॉन्च किया टेक प्लेटफॉर्म Travel Union, गांव के लोगों के लिए मददगार

author-image
एडिट
New Update
फिर पहल: सोनू सूद ने लॉन्च किया टेक प्लेटफॉर्म Travel Union, गांव के लोगों के लिए मददगार

कोरोना काल में लाखों मजदूरों के लिए मसीहा बने सोनू सूद का आज पूरा देश फैन बन चुका है। इस महामारी के दौरान उन्होंने कई ऐसे लोगों को उनके घर पहुंचाया है, जो रास्तों में फंसे हुए थे। वहीं अब सोनू ने गांव और शहरों में काम कर रहे छोटे बिजनेसमैन को फायदा पहुंचाने के लिए एक टेक प्लेटफॉर्म Travel Union को लॉन्च किया है। जानकारी के मुताबिक ये Travel Union एप Make My Trip की तरह काम करेगी। लेकिन इसकी खासियत ये होगी कि, ये खासतौर पर गांव में रहने वाले लोगों के लिए फायदेमंद होगा। इसके जरिए वो लोग डिजिटल दुनिया का हिस्सा बनने में कामयाब हो पाएंगे। इसके साथ ही ये प्लेटफॉर्म देश के दूर के इलाकों और गांवों के ट्रैवल एजेंट्स को एक ही जगह लेकर आने का काम करेगा।

Travel Union ऐप किया लांच

आपको बता दें कि ये प्लेटफॉर्म गांव के ट्रैवल एजेंट्स के साथ-साथ बहुत से छोटे दुकानदारों को भी उनकी आय में मदद करेगा। लेकिन इसका इस्तेमाल करने के लिए उन्हें अपनी दुकानों पर Travel Union की ट्रैवल डेस्क बनानी पड़ेगी। वहीं Travel Union की वेबसाइट के अनुसार इस पर आप ट्रैन बुकिंग, बस टिकट, होटल और हवाई जहाज और हर तरह के ट्रैवल से जुड़ी सभी चीजों की बुकिंग बहुत ही सस्ते रेट्स की जाएगी। अगर किसी भी कारण से बुकिंग करने वाले लोग अपनी बुकिंग कैंसिल करते हैं तो उन्हें अपना पूरा पैसा भी वापस मिल जाएगा।

Travel Union का कहना है कि कोई भी उनके प्लेटफॉर्म पर जीरो निवेश करके रजिस्टर कर सकता है। आसान भाषा में कहें तो कोई भी फ्री में इस प्लेटफॉर्म से जुड़ सकता है। इसके साथ ही इस पर ये भी सुविधा दी जाएगी कि, IRCTC का एजेंट बनने के लिए पहले जो फीस ली जाती है। वो फीस संबंधित शख्स को करीब 8 महीने के अंदर ही वापस भी कर दी जाएगी।

इंग्लिश हिंदी दोनों भाषा रहेगी मौजूद

Travel Union की एप इंग्लिश और हिन्दी दोनों भाषा में लॉन्च की गई है। कंपनी की मानें तो इन भाषाओं के अलावा इन्हें 11 और भाषाओं में भी बहुत जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा। बता दें कि सोनू सूद ने इसे Spice Money के साथ मिलकर स्टार्ट किया है जोकि एक रूरल फिनटेक कंपनी है।

top news trending news sonu sood new app launced