नोकिया ने अपने अफोर्डेबल एंट्री लेवल स्मार्टफोन Nokia C01 Plus को भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की टक्कर JioPhone Next से होगी। फोन की कीमत मात्र 5999 रुपए रखी गई है और जियो यूजर्स को ये फोन केवल 5399 रुपए में मिलेगा। फोन सभी रिटेल स्टोर्स, Nokia.com और लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा। Nokia C01 Plus स्मार्टफोन ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में आएगा। इसमें 2GB रैम और 16GB स्टोरेज रहेगा।
फ्रंट कैमरे पर भी फ्लैश लाइट
Nokia C01 Plus में 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। ये स्मार्टफोन Android 11 पर चलेगा। साथ ही फोन के सेल्फी कैमरे पर भी फ्लैश लाइट मिलेगी। कंपनी ने कहा है कि इसमें 2 साल तक लगातार सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे। ये फोन उन लोगों के लिए है जो फीचर फोन से स्मार्टफोन में स्विच कर रहे हैं। इसलिए कंपनी ने इसके लिए रिलायंस रिटेल के साथ पार्टनशिप भी की है।
5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसमें HDR सपोर्ट भी है। सेल्फी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया कि ये स्मार्टफोन फुल चार्ज करने के बाद पूरे दिन का बैकअप देगा। Nokia C01 को भारत में ब्लू और पर्पल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।