रेडमी ने इंडिया में लॉन्च किया 12सी और रेडमी नोट 12, साढ़े 9 हजार की कीमत से शुरू, 6 अप्रैल सेल से शुरू होगी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
रेडमी ने इंडिया में लॉन्च किया 12सी और रेडमी नोट 12, साढ़े 9 हजार की कीमत से शुरू, 6 अप्रैल सेल से शुरू होगी

New Delhi. चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने आज फैन फेस्टिवल में दो 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किए। इसमें रेडमी नोट 12 औररेडमी 12सी शामिल है। इंडियन मार्केट में उतारे गए दोनों फोन ब्रांड की नंबर सीरीज में नया एडिशन है।



रेडमी नोट 12 4जी में सेल्फी स्नैपर के लिए स्क्रीन पर पंच-होल कटआउट, ट्रिपल कैमरा सेटअप और सेफ्टी के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और मिलता है। वहीं रेडमी 12सी में वॉटरड्रॉप नॉच, सेफ्टी के लिए रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।




  • यह भी पढ़ें 


  • देश की सबसे महंगी डील, 369 करोड़ में जेपी तपाड़िया परिवार ने खरीदा सी-व्यू लग्जरी ट्रिप्लेक्स, 26,27 और 28वीं मंजिल पर है स्थित



  • कंपनी ने दोनों 4जी स्मार्टफोन को दो-दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। रेडमी 12 सी के 4जीबी रैम $ 64जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपए और 6जीबी रैम $ 128जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है। ये इंट्रोडक्टरी प्राइस हैं, आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड होल्डर्स के लिए कंपनी 500 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। स्मार्टफोन मैट ब्लैक, रॉयल ब्लू, मिंट ग्रीन और लेवेंडर पर्पल कलर ऑप्शन के साथ आता है।



    वहीं रेडमी नोट 12 के 6जीबी रैम $ 64जीबी स्टोरेज वैरिएंट को 14,999 रुपए और 6जीबी रैम $ 128जीबी स्टोरेज वैरिएंट को 16,999 रुपए के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया गया है। हैंडसेट पर आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड होल्डर्स के लिए कंपनी 1000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। वहीं शाओमी के पुराने कस्टमर को 500 रुपए का एक्स्ट्रा लॉयल्टी बॉनस भी दिया जाएगा। रेडमी नोट 12 आइस ब्लू, लूनर ब्लैक और सनराइज गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ आता है। दोनों स्मार्टफोन की 6 अप्रैल सेल से शुरू होगी। खरीददार इसे ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकेंगे।


    Redmi 12C and Redmi Note 12 Launched in India साढ़े 9 हजार की कीमत से शुरू रेडमी 12सी और रेडमी नोट 12 इंडिया में लॉन्च किया starting at a price of 9.5 thousand
    Advertisment