‘लुक हू जस्ट डाइड’ मैसेज में हैकर्स भेजते हैं लिंक,जैसे ही क्लिक किया फेसबुक हो जाता है हैक,चुराते हैं फाइनेंशियल जानकारी

author-image
Puneet Pandey
एडिट
New Update
‘लुक हू जस्ट डाइड’ मैसेज में हैकर्स भेजते हैं लिंक,जैसे ही क्लिक किया फेसबुक हो जाता है हैक,चुराते हैं फाइनेंशियल जानकारी

NEWYORK। फेसबुक पर हाल के दिनों में एक नया स्कैम सामने आया है। इसका नाम ‘लुक हू जस्ट डाइड’ है। इसमें हैकर फेसबुक अकाउंट का कंट्रोल अपने हाथ में ले लेता है और इसके बाद संबंधित व्यक्ति के अकाउंस से लोगों को मैसेज भेजता है।



आर्टिलक की तरह लगता है मैसेज

हैकर की तरफ से आए हुआ मैसेज में कहा जाता है – लुक हू जस्ट डाइड- इस मैसेज में एक लिंक होता है। ऐसा लगता है कि मैसेज में संबंधित व्यक्ति के लिए कोई आर्टिकल लिखा गया है। आर्टिकल में ‘बड़े दुख के साथ’ या फिर ‘मैं उन्हें जानता हूं, क्या आप जानते हैं’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। इन शब्दों का प्रयोग किया जाता है क्योंकि लगे कि मरा हुआ व्यक्ति प्रसिद्ध व्यक्ति है और हैकर और जिसका अकाउंट हैक हुआ है दोनों उसे जानते हैं।

इस मैसेज पर क्लिक करते ही मोबाइल या कंप्यूटर में मालवेयर डाउनलोड हो जाता है। इसमें व्यक्ति की निजी जानकारी खरते में आ जाती है।



कैसे काम करता है 

स्कैमर इसमें फेसबुक के लॉगइन डीटेल को निकाल लेता है। इसके बाद वो संबंधित व्यक्ति की निजी जानकारी के साथ-साथ फाइनेंशियल इंफॉर्मेशन को भी निकाल सकता है। एक बार हैकर के काबू में किसी का अकाउंट आ जाता है तो वो ऐसे ही मैसेज भेज कर फ्रेंड लिस्ट में जुड़े दूसरे लोगों के अकाउंट भी हैक कर सकता है।



फेसबुक तक सीमित नहीं है

लुक हू जस्ट डाइड से होने वाले फ्रॉड और स्कैम फेसबुक तक ही सीमित नहीं है। इसे टेक्स्ट मैसेज और ईमेल के जरिए भी भेजा जा सकता है। 

कैसे बचें ऐसे मैसेज से 

जब भी कोई इस तरह का मैसेज आता है तो उसे खोलने से बचें। साथ ही जिस मित्र के फेसबुक अकाउंट से मैसेज आया है उसे फोन करके बात की जा सकती है। इसके साथ ही अपने डिवाइस को अपडेट रखें, एंटी वायरस/ एंटीमालवेयर के साथ मालवेयर डिटेक्सन को ब्राउजर पर एक्टिव रखें।



रिसर्चर्स ने बैंकिंग और ई-कॉमर्स ऐप्स के बाचे में चेतावनी दी

रिसर्चर्स ने एक नई मालवेयर कैंपेन को डिटेक्ट किया है जो फेक एंड्रॉयड एप की मदद से फैलाई जा रही है। यह ऐप दिखने में ओरिजनल ऐप की तरह लगते हैं। इस कैंपेन का नाम DogeRAT रखा गया है। इस कैंपेन के संबंध में क्लाउड एसकेई ने कहा कि यह एंड्रॉइड मालवेयर बैंकिंग या फाइनेंशियल जानकारी को डिवाइस से चुरा लेता है। इसे फैलाने के लिए नेटफ्लिक्स, यूट्यूब जैसे दिखने वाले ऐप्स की मदद ली जा रही है।


Look who just died malware warning virus लुक हू है जस्ट डाइड मालवेयर वार्निग वायरस