इलेक्ट्रिक बाइक: 64 नए शहरों में लॉन्च होगी रिवोल्ट RV400 बाइक, जल्द शुरू होगी बुकिंग

author-image
एडिट
New Update
इलेक्ट्रिक बाइक: 64 नए शहरों में लॉन्च होगी रिवोल्ट RV400 बाइक, जल्द शुरू होगी बुकिंग

Revolt motors ने अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर Revolt RV400 को जल्द ही लॉन्च करने के संकेत दे दिए हैं। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी ने यह पुष्टि की है कि Revolt RV400 के लिए बुकिंग इस सप्ताह के 21 अक्टूबर से शुरू होगी और अब यह भारत के 70 शहरों में उपलब्ध होगी। इसका एक ट्रीजर भी कंपनी ने जारी किया है। इलेक्ट्रिक (Electric Bike) होने के साथ ही शानदार लुक्स के कारण इस बाइक का अलग ही क्रेज है। पिछली बार कंपनी ने इस बाइक के लिए बुकिंग करना शुरू किया था तो बुकिंग शुरू होने के दो घंटे में रिवॉल्ट मोटर्स ने 50 करोड़ रुपये की बुकिंग कर ली थी।

Revolt RV400 बाइक बुकिंग डेट

निर्माता कंपनी ने RV400 के रिटेल पॉइंट की सूची में 64 नए शहरों को जोड़ने की योजना बनाई। कंपनी की प्लान के मुताबिक 2022 की शुरुआत तक कंपनी 70 शहरों में अपनी रिटेल पॉइंट्स खोलने की तैयारी कर रही है। इस हफ्ते 21 अक्टूबर को भारत में फिर से रिवॉल्ट आरवी 400 की बुकिंग शुरू हो रही है और इसे देशभर के 70 शहरों में लोग बुक करा सकते हैं।

Revolt RV400 प्राइस

भारत में इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 90,799 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह बाइक फिलहाल 6 शहरों दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे और चेन्नई में है। कंपनी 21 अक्टूबर से इस बाइक की बुकिंग फिर शुरू करने वाली है। आपको बता दें कि रिवॉल्ट की इस बाइक को आप Revolt Motors की वेबसाइट https://www.revoltmotors.com/ पर जाकर बुक कर सकते हैं। 21 अक्टूबर को दिन में इसकी बुकिंग विंडो खुलेगी हालांकि, ये जानकारी नहीं दी गई है कि बुकिंग विंडो कितने बजे खुलेगी।

एक बार चार्ज में दौड़ेगी 156 Km

इसमें 156 किलोमीटर प्रति चार्ज तक की ARAI-प्रमाणित रेंज और 85 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इस बाइक को चार्ज होने में करीब 4.5 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा इसमें तीन राइडिंग मोड्स- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट है। इसके दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक और प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक लगे हुए हैं।

रिवोल्ट RV400 बाइक Electric bike रिवोल्ट RV400 Revolt RV400 Revolt motors The Sootr 70 शहरों इलेक्ट्रिक बाइक