/sootr/media/post_banners/800d0e3e599bbd133186db258d7aa875dfbe08f77165943c4ef04d04a3fcf5f2.png)
कई बार हम जैसे ही अपने फोन का Wi-Fi ऑन करते हैं तो कई सारे फ्री वाई-फाई डिवाइस से कनेक्ट हो जाते हैं। हम भी उसे बिना सोचे समझे यूज करना शुरू कर देते हैं। सावधान हो जाएं! ये फ्री सर्विस नहीं, बल्कि हैकर्स का जाल होता है और हमें इसका नुकसान उठाना पड़ता है। हैकर्स इसके जरिए हमारे फोन में सेंध लगा सकते हैं। अगर आप भी फ्री वाई-फाई सर्विस का लाभ बिना हैकर्स का निशाना बने उठाना चाहते हैं तो हम आपको एक ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप ये Wi-Fi यूज कर सकते हैं और हैकर्स से भी बच सकते हैं। आइए जानते हैं, ये कैसे पॉसिबल है।
ऐसे बदलें सेटिंग्स
- हैकर्स से बचने के लिए फोन की Settings में जाकर Connections पर क्लिक करें।
फ्री पब्लिक Wi-Fi के यूज से बचें
अगर आप किसी पब्लिक प्लेस पर गए हैं तो फ्री Wi-Fi या पब्लिक Wi-Fi का इस्तेमाल न करें। सबसे ज्यादा सिक्युरिटी ब्रीच की घटनाएं पब्लिक Wi-Fi के जरिए ही अंजाम दिए जाते हैं। पब्लिक Wi-Fi के जरिए हैकर्स आपके स्मार्टफोन को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। खासतौर से पब्लिक Wi-Fi के जरिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन जैसी सेवाओं का इस्तेमाल कभी न करें।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us