इंस्टैंट मैसेजिंग एप टेलीग्राम ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है जिसके बाद अब टेलीग्राम के ग्रुप वीडियो कॉल में 1,000 लोग जुड़ सकेंगे। Telegram ने पिछले महीने ही ग्रुप वीडियो कॉलिंग का फीचर जारी किया है। बता दें कि व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी का टेलीग्राम को काफी फायदा मिलेगा।हालांकि ग्रुप वीडियो कॉल के इस फीचर में कुछ लिमिटेशन भी रखे गए हैं । इसके मुताबिक एक साथ एक ग्रुप वीडियो कॉल में एक हजार तक वीडियो कॉल्स जोड़े तो जा सकेंगे ,लेकिन 1000 में से केवल 30 पार्टिसिपेंट्स ही एक्टिव रह सकेंगे । बाकी 970 पार्टिसिपेंट सिर्फ ग्रुप वीडियो चैट को देख सकते है ।अच्छी बात यह है कि व्यूअर्स हाई रिजॉल्यूशन में देखने का मौका मिलेगा। Telegram ने अपने एक बयान में कहा है कि यूजर्स अपना वीडियो रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान जूम करने का भी मौका मिलेगा।
टेलीग्राम में ये है नयी सुविधाएं
दरअसल इसी साल जून में टेलीग्राम ग्रुप वीडियो कॉल फीचर लॉन्च किया है। Telegram के इस नए अपडेट का फायदा मोबाइल और डेस्कटॉप यूजर्स उठा सकते हैं। Telegram के ग्रुप वीडियो कॉलिंग का मुकाबला फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप और एपल फेसटाइम से है।Telegram के इस नए अपडेट में एक और फीचर मिलेगा और वह यह है कि आप अपने ग्रुप ऑडियो कॉल को भी वीडियो कॉल में कंवर्ट कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को ऑडियो कॉलिंग के दौरान कैमरा आइकन पर क्लिक करना होगा। वीडियो कॉल शुरू होने के बाद किसी एक ग्रुप मेंबर को पिन कर सकते हैं।भले ही केवल 30 यूजर्स एक्टिव हों लेकिन सभी पार्टिसिपेंट ग्रुप वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर सकेंगे. ताकि अपने सुविधा के मुताबिक उसे सुन सकें. इसकी रिकॉर्डिंग स्पीड 0.5 से 2.0X की होगी ।
कर सकेंगे स्क्रीन शेयर, फोटोज़ और वीडियोज़ को एडिट
इस अपडेट में ये भी बताया गया है कि सभी वीडियो कॉल को साउंड देने के साथ स्क्रीन शेयरिंग किया जा सकेगा.ग्रुप वीडियो कॉल्स 2.0 में ऐप में दिया गया मीडिया एडिटर फोटोज़ और वीडियोज़ को ड्रॉइंग, टेक्ट और स्टीकर्स से सजाने का फीचर देंगे ।