भारत में 2020 में बैन हुआ शॉर्ट वीडियो मेकिंग चीनी ऐप Tik -Tok एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में हुए एक सर्वे के मुताबिक चीनी वीडियो- शेयरिंग ऐप टिकटॉक 2020 में Facebook और उसके मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp, Instagram, Facebook Messenger को पछाड़कर दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया है। Tik -Tok ने भारत सहित कई अन्य देशों में प्रतिबंधों का सामना करने के बाद भी यह बढ़त हासिल की है। इस ऐप को यूजर्स ने लॉकडाउन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया। साथ ही इसे यूरोप औैर अमेरिका में सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली है। इसके पहले फेसबुक इस नंबर पर बना हुआ था।
2020 में भी था टॉप पर
पिछले साल भी टिक-टॉक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की लिस्ट में टॉप पर था। यूजर्स ने इसे काफी पसंद किया था। टिक-टॉक की शुरुआत साल 2017 में पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने की थी, तभी से यह फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर को अमेरिका तक में टक्कर दे रहा है।
यूरोप, अमेरिका में सबसेज्यादा डाउनलोड किया गया टिकटॉक
वहीं टिकटॉक के चीनी वर्जन, डॉयिन ने भी अपना पहला स्थान बरकरार रखते हुए चीन में अपना दबदबा बनाए रखा। रिपोर्ट में कहा गया है कि, कोविड (Covid) के दौरान इस ऐप की लोकप्रियता बढ़ी, जब यह यूरोप, दक्षिण अमेरिका और अमेरिका में प्रमुख डाउनलोड बन गया है। दरअसल पिछले साल ही भारत ने 200 चीनी ऍप्स को बैन कर दिया था। टिकटॉक भी उनमे से एक था। पर इसके शोर्ट वीडियो लोगों को आकर्षित करते रहेंगे।