वॉट्सऐप फीचर: प्राइवेसी के लिए नए सेफ सिस्टम का ऐलान, हैक नहीं कर पाएगा कोई

author-image
एडिट
New Update
वॉट्सऐप फीचर: प्राइवेसी के लिए नए सेफ सिस्टम का ऐलान, हैक नहीं कर पाएगा कोई

WhatsApp में इंस्टैंट मैसेजिंग एप ने अपने यूजर्स के लिए End-to-end encryption बैकअप का ऐलान कर दिया है। यह एक सेफ सिस्टम है, जो सिर्फ सेंटर और रिसीवर के बीच काम करता है। इसके अलावा इसे दूसरा कोई व्यक्ति हैक नहीं कर सकता है। इसमें केवल उपयोगकर्ता ही अपनी बातचीत के रिकार्ड को देख सकेंगे और किसी तीसरे की वहां तक पहुंच नहीं होगी।

वॉट्सऐप के दो अरब यूजर्स

वॉट्सऐप पर यह सुविधा एप्पल के आईओएस और एंड्राइड ओएस पर चलने वाले स्मार्टफोन पर इस आने वाले सप्ताह में शुरू हो जाएगी। वॉट्सऐप के ग्लोबली दो अरब यूजरबेस है। इसमें अपने चैट बैकअप को स्टोर करने के लिए गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करता है, लेकिन अभी तक यह एंड टू एंड इनक्रिप्शन में सेव नहीं होते थे। व्हाट्सएप के मुताबिक, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर भेजे गए सभी पर्सनल मैसेज, ऑडियो-वीडियो कॉल और मीडिया को 2016 से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्ट किया गया है। यूजर्स को छोड़कर कोई भी, यहां तक ​​कि खुद वॉट्सऐप भी यूजर के डाटा तक नहीं पहुंच सकता है।

end-to-end encryption फीचर

इसके अलावा फोन चोरी होने पर यूजर्स बड़ी ही आसानी से दूसरे डिवाइस में भी ट्रांसफर कर सकेंगे। हालांकि इसके लिए एक निर्धारित प्रोसेस को फॉलो करना होगा। वॉट्सऐप के नए end-to-end encryption फीचर को आने वाले दिनों में एंड्रायड और आईओएस पर जारी किया जाएगा। साथ ही वॉट्सऐप में जल्द ही मैसेज पर रिएक्शन देने वाला फीचर्स आने वाला है। इससे यूजर्स का चैटिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा और उसे हर एक मैसेज के लिए टाइप करने की जरूरत नहीं होगी।

management वॉट्सऐप के नए end-to-end encryption फीचर सेफ सिस्टम Tricks and Hacks End-to-end encryption whatsapp feature nhi krega koi hack Hacking