Whatsapp यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई सारे नए फीचर्स पर काम कर रहा है। कुछ दिनों पहले यह बताया गया था कि WhatsApp यूजर्स को अपने स्टेटस, लास्ट सीन और प्रोफाइल पिक्चर्स को चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स से छिपाने यानि हाइड के फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। पहले वॉट्सऐप को iOS बीटा ऐप पर फीचर का टेस्टिंग करते हुए देखा गया था, अब मैसेजिंग को ऐप के एंड्रॉइड वर्जन पर उसी फीचर का टेस्टिंग करते हुए देखा गया है।
अनचाहे लोगो से छुपा पाएंगे लास्ट सीन और स्टेटस
Wabetainfo के अनुसार, वॉट्सऐप अब चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स से लास्ट सीन, स्टेटस, प्रोफाइल पिक्चर और बहुत कुछ छिपाने के लिए फीचर पेश करने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है, "वॉट्सऐप लास्ट सीन, प्रोफाइल पिक्चर, अबाउट, 'माई कॉन्टैक्ट एक्सपेक्ट' का ऑप्शन जोड़ने की योजना बना रहा है, ताकि आप किसी भी व्यक्ति के लिए अपने स्टेटस, प्रोफाइल पिक्चर और अबाउट को हाइड कर सकें।
कैसे करेंगे सेटिंग
हालांकि, यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि यदि आप अपना लास्ट सीन किसी से या सामान्य रूप से लोगों से हाइड करते हैं, तो आप उनका भी लास्ट सीन भी नहीं देख सकेंगे। साथ ही आप उनकी वॉट्सऐप स्टोरी या स्टेटस को भी नहीं देख पाएंगे, अगर आप उन्हें आपके स्टेटस देखने से रोकते हैं तो।
Wabetainfo वॉट्सऐप के हर नए फीचर्स पर नजर रखता है। इसके लिए वॉट्सऐप My contact except का ऑप्शन लास्ट सीन, प्रोफाइल पिक्चर और अबाउट में दे सकता है। यानी अब आप बिना Nobody पर सेट किए डेटा को किसी खास कॉन्टैक्ट से हटा सकते है।
अभी इस फीचर को नहीं कर सकेंगे यूज़
इस ऐप को फिलहाल आईओएस और एंड्रॉयड के लिए टेस्ट किया जा रहा है। इसको लेकर मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है। ये फिलहाल अभी डेवलपमेंट स्टेज में है। इस वजह से आप इसे अभी तुरंत यूज नहीं कर पाएंगे।