Xiaomi एक लॉन्च इवेंट में अपनी नई डिवाइसेज से पर्दा उठाएगी। कंपनी इस इवेंट में कई नए सारे डिवाइस Mi Mix 4, Mi Pad 5, नेक्स्ट-जेनरेशन OLED स्मार्ट टीवी, हाई-ऐंड स्मार्ट स्पीकर समेत कुछ और प्रॉडक्ट्स लॉन्च करेगी। इसके अलावा चीनी कंपनी एक और डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसकी खूब चर्चा हो रही । शाओमी अपनी मौजूदा Mi 11 फ्लैगशिप सीरीज में नया Xiaomi Mi 11T हैंडसेट लॉन्च कर सकती है।
मीडियाटेक डाइमेंसिटी रहेगा प्रोसेसर
ऑफिशल लॉन्च से पहले Mi 11T स्मार्टफोन को इंडोनेशिया में सर्टिफाई कर दिया गया है। और इस फोन को मॉडल नंबर 21081111RG लिस्टेड हो गया । ख़ास बात ये है की इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर होने की खबरें हैं। फिलहाल, चिपसेट की डीटेल के बारे में जानकारी नहीं मिली है। फ्लैगशिप फोन होने के चलते हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर दिया जा सकता है। गौर करने वाली बात है कि यह शाओमी मी 11 लाइनअप का पहला फोन होगा जो मीडियाटेक चिपसेट के साथ आएगा। अभी तक इस सीरीज की सभी डिवाइसेज में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है।
Mediatek Dimensity 1200
कई यूजर्स Mediatek Dimensity 1200 बनाम Snapdragon 860 के बारे में भी जानकारी खोज रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये दोनों चिपसेट 8 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर हैं और बाजारों में एक दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हैं। नैनो रिव्यू नामक एक लोकप्रिय वेबसाइट का दावा है कि मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 स्नैपड्रैगन 860 से बेहतर प्रदर्शन करता है। सभी निर्माताओं को नए गेम लाने की जरूरत है जो उनके चिपसेट के लिए अनुकूलित किए गए हैं। इन नए चिपसेट के बारे में कोई अन्य जानकारी जारी नहीं की गई है। लेकिन उपयोग उन्हें जारी होने की उम्मीद कर सकते हैं।
2 नए मॉडल्स ला रही xiaomi
पिछली जेनरेशन की तरह ही नए फोन्स को भी दो मॉडल्स- 11T और 11T Pro नाम से लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में टिप्स्टर Digital Chat Station ने दावा किया था कि मी 11टी और मी 11टी प्रो में 120 हर्ट्ज़ ओलेड डिस्प्ले पैनल रहेगा ।फिलहाल आने वाले मी 11टी स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में डिवाइस के लॉन्च के साथ ही इस बारे में सारी डीटेल मिल जाएगी। बता दें कि कंपनी भारतीय मार्केट में Mi 11 Lite NE मॉडल लाने पर भी काम कर रही है।