नए IT नियम: फेसबुक दर्ज शिकायतों और उन पर हुई कार्यवाही की देगा रिपोर्ट

author-image
एडिट
New Update
नए IT नियम: फेसबुक दर्ज शिकायतों और उन पर हुई कार्यवाही की देगा रिपोर्ट

फेसबुक ने 29 जून को बताया कि वह आईटी नियमों के नियमों के मुताबिक दो जुलाई को अंतरिम कम्प्लांयस रिपोर्ट प्रकाशित करेगा। इसमें 15 मई से 15 जून के बीच एक्टिवली हटाये गए कंटेंट की जानकारी देगा। साथ ही फेसबुक ने कहा कि आखरी रिपोर्ट 15 जुलाई को जारी की जाएगी, जिसमें उसे मिली शिकायतों और उस पर हुई कार्रवाई की रिपोर्ट होगी।

15 मई से 15 जून की बनेगी एक अंतरिम रिपोर्ट

नए आईटी नियम 26 मई से लागू हुए हैं और इसके तहत बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों को हर महीने कम्प्लायंस रिपोर्ट प्रकाशित करना होगा, जिसमें उन्हें मिली शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई का ब्योरा होगा. फेसबुक के एक स्पोक्सपर्सन ने कहा, ‘‘आईटी नियमों के मुताबिक हम 15 मई से 15 जून की अवधि के लिए दो जुलाई को एक अंतरिम रिपोर्ट प्रकाशित करेंगे। इस रिपोर्ट में उन सामग्री का ब्यौरा होगा, जिसे हमने अपने ऑटोमैटिक टूल का उपयोग करके हटाया है।’’

रिपोर्ट में सिर्फ शिकायतें होंगी, पूरी डिटेल नहीं

फेसबुक से पता चला है कि आखरी रिपोर्ट 15 जुलाई को दी जाएगी, जिसमें मिली शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई का कच्चा चिट्ठा होगा। साथ ही कहा कि 15 जुलाई की रिपोर्ट में व्हाट्सऐप से संबंधित डेटा भी होगा। फेसबुक के ट्रांसपेरेंसी सेंटर वेबपेज की माने तो दो जुलाई की रिपोर्ट एक अंतरिम रिपोर्ट होगी और इसमें प्राप्त शिकायतों और उस पर की गई कार्रवाई की डिटेल नहीं होगी। इन आंकड़ों को 15 जुलाई की रिपोर्ट में जारी किया जाएगा।

आईटी नियमों में कड़े प्रावधान

नए आईटी नियमों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के गलत इस्तेमाल को रोकने के मकसद से तैयार किया गया है। यूजर्स को शिकायतों के निपटारे के लिए एक फोरम की सुविधा दी जाएगी। इसके मुताबिक सोशल मीडिया कंपनियों को 36 घंटे के भीतर आपत्तिजनक कंटेट को हटाना होगा। वहीं, न्यूडिटी और पोर्नोग्राफी के मामले में ऐसे कंटेट 24 घंटे के भीतर प्लेटफॉर्म से हटाने होंगे।

सिर्फ भारत के निवासी को ही रखे कम्प्लायंस टीम में

इसके अलावा, जिन सोशल मीडिया इंटरमीडियरीज के भारत में 50 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर हैं, उन्हें एक चीफ कम्प्लांयस अफसर, एक नोडल अफसर और एक ग्रीवांस अफसर नियुक्त करना होगा। साथ ही ये सभी अफसर भारत के निवासी होने चाहिए।

IT Rules