भोपाल. द सूत्र के मध्यावधि-2021 (madhyawadhi 2021) के नतीजों के मुताबिक यदि अभी मध्यप्रदेश (mp) में विधानसभा चुनाव (assembly election) होते हैं तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत के आंकड़े 115 सीटों से 8 सीटें दूर रह सकती है। यानि बीजेपी को 107 सीटें मिल सकती हैं। उसे विधानसभा (vidhansabha) में मौजूदा 127 सीटों की तुलना में 20 सीटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है। कांग्रेस (congress) बहुमत के आंकड़े यानि 115 सीटों से केवल चार सीटें ज्यादा जीत सकती है। उसे मौजूदा 119 सीटों की तुलना में 23 सीटों का फायदा हो सकता है। कुल मिलाकर आप यह मान सकते हैं कि प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस में 2018 की तरह ही कांटे का सीधा मुकाबला है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) को मौजूदा 2 सीटों की तुलना में 1 सीट का नुकसान उठाना पड़ सकता है। समाजवादी पार्टी (SP) को 1 और निर्दलीय के खातों में 2 सीटें आ सकती हैं।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें