/sootr/media/media_files/xTHbBrkAO1atke20cW4C.jpg)
UPSC Lateral Entry Notification 2024 : संघ लोक सेवा आयोग में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। यूपीएससी ने लैटरल एंट्री नोटिफिकेशन जारी किया है। लैटरल एंट्री के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों में योग्य उम्मीदवारों की सीधी भर्ती होनी है। योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.upsconline.nic.in पर जाकर 17 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।
प्राइवेट जॉब कर रहे लोग भी कर सकते हैं अप्लाई
संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइटupsconline.nic.inपर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जॉइंट सेक्रेटरी और डायरेक्टर/ डिप्टी सेक्रेटरी के 45 पदों पर लैटरल एंट्री की सारी जानकारी मिल जाएगी, साथ ही प्राइवेट जॉब कर रहे लोग भी पोस्ट की योग्यता आदि चेक आवेदन कर सकते हैं। सरकारी नौकरी कॉन्ट्रैक्ट पर आधारित होगी, उन्हें 3 सालों के लिए अनुबंध के आधार पर दिल्ली विभाग के मुख्यालय में पोस्टिंग होगी।
ये खबर भी पढ़ें...
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में निकली कई पदों पर भर्ती, जानें कितनी होगी सैलरी
जॉइंट सेक्रेटरी लेवल पोस्ट के लिए 15, डायरेक्टर के लिए 10 और डिप्टी सेक्रेटरी पदों के लिए 7 सालों की नौकरी का अनुभव होना चाहिए। इसके लिए राज्य सरकार/UT में इनसे समकक्ष पदों पर पहले से नौकरी कर रहे अफसर आवेदन कर सकते हैं। PSU स्वायत्त निकायों (Autonomous Bodies), Statutory Organisations, यूनिवर्सिटी, मान्यता प्राप्त रिसर्च इंस्टीट्यूट, प्राइवेट कंपनी, इंटरनेशनल/MNC में कार्यरत लोग भी इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं।
पदों का विवरण
- जॉइंट सेक्रेटरी (इमर्जिंग टेक्नोलॉजी)
- जॉइंट सेक्रेटरी (सेमीकंडक्टर्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स)
- जॉइंट सेक्रेटरी (पर्यावरण पॉलिसी और पर्यावरण कानून)
- जॉइंट सेक्रेटरी (डिजिटल इकोनॉमी, फिन टेक और साइबर सिक्योरिटी)
- जॉइंट सेक्रेटरी (इन्वेस्टमेंट)
- जॉइंट सेक्रेटरी (पॉलिसी एंड प्लान), एनडीएमए
- जॉइंट सेक्रेटरी (शिपिंग)
- जॉइंट सेक्रेटरी (साइंस एंड टेक्नोलॉजी)
- जॉइंट सेक्रेटरी (इकोनॉमिक/कमर्शियल/इंडस्ट्रियल)
- जॉइंट सेक्रेटरी (रिन्यूएबल एनर्जी)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (क्लाइमेट चेंज & Soil Conservation)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (क्रेडिट)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (फॉरेस्टरी)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इंटीग्रेटेड न्यूट्रिएंट मैनेजमेंट)डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (नैचुरल फार्मिंग)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (नैचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट/फार्मिंग सिस्टम)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (ऑर्गेनिक फार्मिंग)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (वॉटर मैनेजमेंट)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (एविएशन मैनेजमेंट)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (केमिकल्स & पेट्रोकेमिकल्स)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (कमोडिटी प्राइसिंग)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (Insolvency and Bankruptcy)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (Edu Laws)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (एजुकेशन टेक्नोलॉजी)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (अंतरराष्ट्रीय कानून)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इकोनॉमिस्ट)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (टैक्स पॉलिसी)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (Manufacturing-Auto)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (Manufacturing-Auto Sector)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (टेक्निकल)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (अर्बन वॉटर मैनेजमेंट)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (डिजिटल मीडिया)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (Coordination & Management)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (टेक्निकल)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (वॉटर सैनिटेशन एंड हाइजीन (WASH) सेक्टर)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (फाइनेंस सेक्टर लॉ)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (अंतरराष्ट्रीय कानून)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (Service Laws)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (लीगल)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (वेलफेयर)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (सोशल वेलफेयर प्रोग्राम)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (Information Technologies)
- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इकोनॉमिक/ कमर्शियल/ इंडस्ट्रियल)
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us