एमबीए छात्रा वेदिका ठाकुर हत्याकांड पर कांग्रेस का तीखा हमला, कांग्रेस ने पोस्टर लगाकर साधा निशाना

author-image
Harmeet
New Update

जबलपुर में हुए वेदिका ठाकुर हत्याकांड को लेकर सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस ने हत्या के आरोपी बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा के घर बुलडोजर चलाने की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह प्रशासन आम अपराधियों के साथ बर्ताव करता है, वही सलूक वेदिका के हत्यारे के साथ किया जाए और उसका मकान जमींदोज किया जाए। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि- मामू यानी शिवराज सिंह चौहान इसके घर पर बुलडोज़र चलेगा क्या? युवा कांग्रेस ने जबलपुर शहर में पोस्टर भी लगवाए हैं। इस पर लिखा गया है कि वेदिका सिंह के हत्यारे बीजेपी नेता प्रियांश के घर पर क्यों बुलडोजर नहीं चल रहा है। पोस्टर में यह भी लिखा है कि अपराधियों से मोह एवं हत्यारे भाजपा नेता को संरक्षण दे रहे हैं मुख्यमंत्री।   

Advertisment