Basant Panchami पर Dhar की भोजशाला में निकाली गई विशाल शोभायात्रा
धार की भोजशाला में बसंत पंचमी पर सरस्वती जन्मोत्सव का त्योहार मनाया जा रहा है, सैकड़ो सालों पुरानी परंपरा के मुताबिक धार की भोजशाला में हर साल बसंत पंचमी पर सरस्वती जन्मोत्सव का त्योहार मनाया जाता है
ये भव्य शोभायात्रा मध्यप्रदेश के धार की है...धार की भोजशाला में बसंत पंचमी पर सरस्वती जन्मोत्सव का त्योहार मनाया जा रहा है, सैकड़ो सालों पुरानी परंपरा के मुताबिक धार की भोजशाला में हर साल बसंत पंचमी पर सरस्वती जन्मोत्सव का त्योहार मनाया जाता है और इसी के साथ आज से चार दिवसीय महाराजा भोज स्मृति बसंत उत्सव की शुरुआत हुई... बसंत पंचमी को लेकर आज भोजशाला में सुबह से ही हवन और पूजन का कार्यक्रम शुरू हो गया था जिसे लेकर भोजशाला को पिछले दो दिनों से तैयार किया जा रहा था, पूरी भोजशाला को फूलों की माला, ध्वजा पताका और रंग-बिरंगे परिधानों से श्रंगार कर उसे मंदिर का स्वरूप दिया गया...भोजशाला में हवन पूजन और दर्शन का आयोजन सूर्यास्त तक जारी रहेगा....धार शहर में सुबह एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई.