Madhya Pradesh सरकार में मंत्री के पैरों पर गिरी महिला । लेकिन मंत्री जी ने देखा तक नहीं !
— TheSootr (@TheSootr) November 14, 2024
.
.#TheSootr#MadhyaPradesh#MPNews@DrMohanYadav51@INCMPpic.twitter.com/uPoZ2IJXQH
मध्यप्रदेश के सीधी जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जयसवाल कलेक्ट्रेट पहुंचे हुए थे जहां वे प्रदेश सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ले रहे थे। इस दौरान कुछ लोग वन विभाग से परेशान होकर उनसे मिलने पहुंचे जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं।
मंत्री के पैरों में गिरी महिलाएं
महिलाओं ने सोचा शायद मंत्री जी के पैरों में गिरने से उनकी समस्या जल्द सुन ली जाएगी लेकिन मंत्री जी तो महिलाओं को अनदेखा करके चलते बने। फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। देखना यही है कि महिलाओं की समस्या का समाधान होता है या नहीं। मध्यप्रदेश में पहले भी ऐसे कई वीडियो वायरल हुए जिसमें कहीं कोई कलेक्ट्रेट में दंडवत चलकर आया तो कभी किसी ने अजगर की तरह जमीन पर खुद को घसीटते हुए अपनी समस्या रखी। लेकिन मंत्री के सामने ऐसा अनोका प्रदर्शन शायद पहली बार हुआ है। लेकिन यहां भी मंत्री जी की संवेदनहीनता देखने को मिली क्योंकि उन्होंने महिला को उठाना तक जरूरी नहीं समझा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक