MP Congress को एक और झटका | BJP में शामिल हुए ये बड़े नेता

मध्य प्रदेश कांग्रेस में भगदड़ का दौर अभी भी जारी है। आज पूर्व मंत्री दीपक जोशी बीजेपी ज्वॉइन करेंगे। वहीं, सागर के अरुणोदय चौबे और गुन्नौर के पूर्व विधायक शिवदयाल बागरी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

author-image
Ujjwal Rai
New Update

अरुणोदय चौबे और शिवदयाल बागरी ने थामा BJP का हाथ, दीपक जोशी शाम तक आएंगे

मध्य प्रदेश कांग्रेस में भगदड़ का दौर अभी भी जारी है...लोकसभा चुनाव करीब आते जा रहे हैं और यहां कांग्रेस के नेता पार्टी का साथ छोड़ते जा रहे हैं...दो दिन पहले ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी के साथ पूर्व MLA संजय शुक्ला और पूर्व सासंद गजेंद्र सिंह राजू खेड़ी ने बीजेपी ज्वॉइन की थी...और अब कई ऐसे नाम सामने आए हैं जिससे कांग्रेस को एक और झटका लगा है...आज पूर्व मंत्री दीपक जोशी बीजेपी ज्वॉइन करेंगे...वहीं, सागर के अरुणोदय चौबे और गुन्नौर के पूर्व विधायक शिवदयाल बागरी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है...

 

shivdayal bagri MP News VD Sharma arunoday choubey Deepak Joshi Mohan Yadav SHIVRAJ SINGH CHOUHAN