Patwari भर्ती परीक्षा में सामने आई एक और गड़बड़ी | अयोग्य सिलेक्ट

संविदाकर्मियों को नियम के मुताबिक ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ साथ 5 साल का अनुभव भी जरूरी है तभी उन्हें पटवारी भर्ती में नौकरी मिलती...मेरिट लिस्ट में ऐसे उम्मीदवारों को सिलेक्ट कर लिया गया है जिनका जन्म ही एक जनवरी 1996 के बाद हुआ है।

Advertisment
author-image
ATUL DWIVEDI
New Update
2

पटवारी भर्ती में एक और फर्जीवाड़ा

Patwari Recruitment

विवादों में घिरी पटवारी भर्ती ( Patwari Recruitment ) परीक्षा पर एक और विवाद खड़ा हो गया है...अब ये विवाद सामने आया है संविदाकर्मियों की नियुक्ति को लेकर। सब ग्रुप 2 और 4 में संविदाकर्मियों के लिए रिजर्व 1 हजार 316 पदों पर 597 अयोग्य उम्मीदवारों का सिलेक्शन कर लिया गया है। संविदाकर्मियों को नियम के मुताबिक ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ साथ 5 साल का अनुभव भी जरूरी है तभी उन्हें पटवारी भर्ती ( Patwari Recruitment ) में नौकरी मिलती...लेकिन कर्मचारी चयन मंडल की मेरिट और वेटिंग लिस्ट में जो आंकड़े निकल कर सामने आए हैं उन्हें देखकर सब हैरान हैं...मेरिट लिस्ट में ऐसे उम्मीदवारों को सिलेक्ट कर लिया गया है जिनका जन्म ही एक जनवरी 1996 के बाद हुआ है...इतना ही नहीं कई तो ऐसे उम्मीदवार हैं जिनका जन्म 2003 तक हुआ है..ऐसे में यहां पर यही सवाल उठता है कि 21 से 25 साल तक की उम्र वाले इन कैंडिडेट्स ने डिग्री भी ले ली और 5 सालों का काम करने का अनुभव भी ये दोनों एक साथ कैसे संभव है। अब इसमें पूरी गलती सिर्फ और सिर्फ कर्माचारी चयन मंडल ( ESB ) की ही दिखाई देती है...मंडल ने आवेदन करते समय उम्मीदवारों से सिर्फ इतना ही पूछा कि क्या वो संविदाकर्मी हैं या नहीं....ऐसे में जिनके पास अनुभव नहीं भी था उन्होंने भी हां में जवाब दिया और परीक्षा पास कर मेरिट में आ गए...अब द सूत्र ( The Sootr ) इस पर सवाल क्यों उठा रहा है ये भी जान लीजिए...मान कर चलिए की एक उम्मीदवार एवरेज 17 साल की उम्र में 12वीं पास करता है और अगर वो बिना गैप लिए ग्रेजुएशन करे भी तो उसकी उम्र 20 साल हो ही जाएगी...ऐसे में 5 साल का एक्सपीरीएंस लेने तक उसकी उम्र 25 साल हो जाएगी...तो जिनका जन्म ही 2003 के आस पास हुआ हो वो 5 साल का अनुभव कैसे ले सकता है।

वीडियो और भी हैं...

https://youtu.be/NC-AmH0I50w?si=a3S5-d6ALjSUV6MR

पटवारी MP Patwari Patwari Recruitment Exam Counselling