Kubereshwar Dham में कुंभ की तरह इंतजाम | Bhopal-Indore बायपास डायवर्ट
इनमें से ज्यादातर श्रद्धालु बिहार और महाराष्ट्र से आए हैं...आलम ये है कि यहां के सभी होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशाला फुल हो गए हैं...आस पास के ग्रामीणों ने अब श्रद्धालुओं के लिए कमरा किराए पर देने की व्यवस्था चालु कर दी है।
सीहोर ( Sehore ) में मौजूद पंडित प्रदीप मिश्रा का कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar dham ) जहां 13 मार्च तक रुद्राक्ष महोत्सव और शिव महापुराण का आयोजन हो रहा है। इस महोत्सव में शामिल होने के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालुओं का कुबेरेश्वर धाम पहुंचना जारी है...एक अनुमान के मुताबिक अब तक 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम पहुंच चुके हैं। इनमें से ज्यादातर श्रद्धालु बिहार और महाराष्ट्र से आए हैं...आलम ये है कि यहां के सभी होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशाला फुल हो गए हैं...आस पास के ग्रामीणों ने अब श्रद्धालुओं के लिए कमरा किराए पर देने की व्यवस्था चालु कर दी है...कुछ ने तो अपने पूरे घर को ही धर्मशाला बना दिया है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते भोपाल इंदौर बायपास 24 घंटे डायवर्ट रहेगा। मंदिर परिसर के करीब 50 एकड़ से अधिक हिस्से में गौशाला, शिवलिंग का निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्य जारी हैं। 21 हजार स्क्वायर फीट से अधिक हिस्से में आधुनिक रसोई घर बनाया गया है। इस बार यहां अत्याधुनिक और आटोमैटिक किचन का शुभारंभ किया गया है। कुबेरेश्वर धाम परिसर में 10 बेड का आईसीयू तैयार किया गया है, जिसमें सभी तरह की आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा हेल्थ कैंप भी लगाए गए हैं। कैंप में 24 घंटे डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को तैनात किया गया है। 24 घंटे एंबुलेंस भी उपलब्ध है। रुद्राक्ष महोत्सव के लिए 1200 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।