/sootr/media/media_files/yeDOm8OZlg2RzZ9XEjsd.jpg)
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के एमबीए पेपर लीक मामले में पुलिस ने आरोपी दीपक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि इसमें इंदौर के आइडियल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के 1 कंप्यूटर ऑपरेटर के दो छात्र भी शामिल हैं ,आरोपी दीपक ने प्रिंसिपल के कमरे से पेपर का बंडल निकाल लिया था और अपने मोबाइल से प्रश्नपत्र की फोटो खींच ली थी. आइडियल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज कांग्रेस से बीजेपी में आए अक्षय बम और उनके पिता कांति बम का है. अक्षय बैम आइडल इंस्टीट्यूट के निदेशक हैं।