/sootr/media/media_files/D7TEUgW2cRg0QP5TD8zu.jpg)
सांसद ने तोड़ा ठेके का ताला
भोपाल ( Bhopal ) से बीजेपी सांसद ( BJP MP ) प्रज्ञा ठाकुर ( PRAGYA THAKUR ) एक ताले तो तोड़ रही हैं...दरअसल ये ताला लगा हुआ था एक कथित अवैध शराब के ठेके पर...और आरोप ये लगाए जा रहे हैं कि ये कथित शराब का ठेका बीजेपी के ही सीहोर से विधायक सुदेश राय का है। सांसद प्रज्ञा ठाकुर इसी अवैध शराब के ठेके पर पहुंची और ताला तोड़कर शराब को बहा दिया। अब सांसद जी ने इधर ये कार्रवाई की और उधर कांग्रेस ने इसमें भी मौका ढूंढ लिया। कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने एक्स पर लिखा कि टिकट कटते ही सांसद को अवैध शराब की बदबू आ गई और मोहतरमा को मालूम हुआ कि उनके संसदीय क्षेत्र में पिछले 5 सालों से अवैध शराब बिक रही थी। अब ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी बीजेपी नेता ने ऐसी कार्रवाई की हो...इसके पहले भी उमा भारती तत्कालीन शिवराज सिंह चौहान ( SHIVRAJ SINGH CHOUHAN ) की सरकार में अवैध शराब की दुकानों को मोर्चा खोल चुकी हैं...आपको भी याद होगा जब उमा भारती ने एक शराब की दुकान पर पत्थर फेंक कर मारा था।
और वीडियो देखें...
https://youtu.be/nspwZA7GBGM?si=qEjxJHlty4Ynhf34
https://youtu.be/ClRU7l6qVYM?si=XddFYsxnWJnSsGh0