Shivpuri छात्रा केस में हुआ बड़ा खुलासा | जानकर चौंक जाएंगे

राजस्थान के कोटा में नीट की तैयारी कर रही काव्या धाकड़ (20) के अपहरण का मामला सोमवार को सामने आया था। वह मूल रूप से मध्यप्रदेश के शिवपुरी के बैराड़ की रहने वाली है।

Advertisment
author-image
ATUL DWIVEDI
New Update
4

पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

शिवपुरी ( Shivpuri ) की जिस छात्रा का कोटा में किडनैप हुआ उसमें पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस की माने तो छात्रा ने विदेश जाने के लिए अपने अपहरण की कहानी रची और दोस्तों के साथ मिलकर खुद की किडनैपिंग ( kidnapping ) की फोटो पिता को भेजी। राजस्थान के कोटा में नीट की तैयारी कर रही काव्या धाकड़ (20) के अपहरण का मामला सोमवार को सामने आया था। वह मूल रूप से मध्यप्रदेश ( madhya pradesh ) के शिवपुरी के बैराड़ की रहने वाली है। किडनैपर ने छात्रा के पिता रघुवीर धाकड़ को मैसेज कर फोटो भेजा था। फोटो में छात्रा को रस्सी से बांधा हुआ था। हालांकि अभी तक पुलिस को छात्रा और उसके दोस्तों की जानकारी नहीं मिली है।

शिवपुरी अपहरण केस Madhya Pradesh shivpuri