दल बदल ने वाले नेताओं से कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी को नुकसान ! कब तक जारी रहेगा सिलसिला ?
कांग्रेस से आज किसने पल्ला झाड़ा. कौन सा पुराना कांग्रेसी आज भाजपाई हो गया. आए दिन मीडिया में आप इस तरह की खबरें सुन ही रहे होंगे. कांग्रेस को लगातार एक के बाद एक ऐसे झटके मिल रहे हैं. जब कोई भी पुराना नेता लंबे समय तक कांग्रेस से जुड़े रहने के बाद इसी पार्टी पर एक तोहमत जड़ता है