/sootr/media/media_files/aCsNybs3LOKokXCpdJOU.jpg)
खंडहर बने मकान
इन घरों की हालत देखकर एक पल को रूह भी कांप जाएं, खंडहर हो चुके ये घर चीख चीख कर इस दर्दनाक हादसे की कहानी बयां कर रहे हैं. कहने वाले तो यहां तक कह रहे हैं कि मरने वालों का आंकड़ा 500 के पार भी जा सकता है, और इन तस्वीरों को देखकर अगर मौत का आंकड़ा यहां तक पहुंच भी जाए तो कोई अचंभा नहीं होगा। फिलहाल आप और हम घायलों के लिए बस प्रार्थना कर सकते हैं और मरने वालों के परिवार वालों को सांत्वना ही दे सकते हैं। इस घटना के बाद अब एक बार फिर जांच का जिन्न चिराग से बाहर निकलेगा, जांच करने वाले बड़े बड़े अधिकारी मौके पर होंगे, फाइले इधर से उधर होंगी..हो सकता है एक दो अफसरों पर गाज भी गिर जाए..लेकिन इन सब से क्या मरने वाले लौट कर आ जाएंगे।
खबरें और भी हैं...
https://youtu.be/9Uwn3JWASUM?si=5QZV3u4fMhTFmIko
https://youtu.be/yVku84jp4Vo?si=ztrrxxLiNzOikULE
https://youtu.be/AbwIGgytVMM?si=DYebX4h4NDSI-zvJ
https://youtu.be/QC_4f7Q4DRs?si=H3VHZ7yMpjM2UX2J