/sootr/media/media_files/2025/09/19/aman-vaishnav-59-2025-09-19-11-08-38.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/09/19/aman-vaishnav-51-2025-09-19-10-27-58.jpg)
भारत में iPhone 17 का क्रेज
भारत में iPhone 17 की सेल शुरू होते ही फैंस की भारी भीड़ देखने को मिली। कई लोग तो आधी रात से ही एपल स्टोर ( Apple Store India) के बाहर लाइन लगाकर खड़े थे, जिससे नए आईफोन को लेकर लोगों का जबरदस्त क्रेज साफ नजर आया।
/sootr/media/media_files/2025/09/19/aman-vaishnav-50-2025-09-19-10-27-28.jpg)
iPhone 17: फैंस की भीड़
भारत में Apple iPhone 17 की बिक्री शुरू होते ही फैंस की लंबी लाइनें लग गईं। हर बार की तरह, इस बार भी नया आईफोन खरीदने का क्रेज लोगों में साफ देखा गया।
/sootr/media/media_files/2025/09/19/aman-vaishnav-53-2025-09-19-10-30-37.jpg)
मुंबई में iPhone क्रेज
मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित एपल स्टोर के बाहर भी iPhone 17 खरीदने वालों की लंबी लाइनें लगी थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कई लोग 7-8 घंटे से इंतजार कर रहे थे, जबकि कुछ ने पहले से ही बुकिंग करा रखी थी।
/sootr/media/media_files/2025/09/19/aman-vaishnav-54-2025-09-19-10-32-26.jpg)
लोग रात 12 बजे से लगे लाइनों में
आईफोन का नया सीरीज खरीदने के लिए हर बार क्रेज देखा जाता है। दिल्ली के साकेत के सेलेक्ट सिटी वॉक में भी लोग लंबी कतार में खड़े दिखे। साकेत में लोग आईफोन 17 खरीदने के लिए आधी रात 12 बजे से कतार में खड़े हो गए।
/sootr/media/media_files/2025/09/19/aman-vaishnav-55-2025-09-19-10-43-11.jpg)
हर साल नए iPhone का इंतजार
हर साल, जब भी Apple अपनी नई iPhone सीरीज लॉन्च करता है, तो उसे खरीदने का क्रेज पूरे देश में देखने को मिलता है। इस बार भी, iPhone 17 के लिए यही दिखा, जहां भारत भर में फैंस एपल स्टोर के बाहर घंटों लाइन में खड़े होकर फोन खरीद रहे हैं।
/sootr/media/media_files/2025/09/19/aman-vaishnav-56-2025-09-19-10-47-59.jpg)
आईफोन 17 की खासियत
एपल इवेंट में आइफोन 17 प्रो और आइफोन 17 प्रो मैक्स सबसे बड़े लॉन्च रहे। दोनों डिवाइस A19 प्रो चिप पर चलते हैं, जो 3nm तकनीक से बनी है और इसमें 6-कोर CPU, 6-कोर GPU और 16-कोर Neural Engine के साथ कई फ्यूचर्स मौजूद है।
/sootr/media/media_files/2025/09/19/aman-vaishnav-57-2025-09-19-10-51-24.jpg)
iPhone 17 Pro Max
आईफोन 17 प्रो मैक्स को अब तक का सबसे पावरफुल बैटरी बैकअप देने वाला आईफोन बताया जा रहा है। दोनों ही मॉडल 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं और 20 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/09/19/aman-vaishnav-58-2025-09-19-10-53-55.jpg)
आईफोन 17 सीरीज की कीमत
नए आईफोन 17 सीरीज की कीमत 82,900 रुपये से शुरू होती है। आईफोन 17 प्रो और प्रो मैक्स जैसे प्रीमियम मॉडल की कीमत 1,34,900 रुपये और 1,49,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि सबसे पतला आईफोन 17 एयर 1,19,900 रुपये में उपलब्ध है।