Bye Election 2024 | Congress ने लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप | चुनाव आयोग के सामने प्रदर्शन#Vijaypur#ramniwasrawat#jitupatwari#ByElection2024#Bypolls#byelection#MadhyaPradesh#mpnews#voting#TheSootr |@rawat_ramniwas@jitupatwari@UmangSinghar@OfficeOfKNath@INCMPpic.twitter.com/HpoY3VQXYb
— TheSootr (@TheSootr) November 13, 2024
वीडियो विजयपुर का है जहां इस उपचुनाव की वोटिंग हो रही है। वोटिंग बुधनी में भी जारी है लेकिन बवाल विजयपुर में ज्यादा ही मचा हुआ है। विजयपुर में वन मंत्री रामनिवास रावत बीजेपी के प्रत्याशी हैं तो जाहिर है ये सीट अपने आप में हॉट सीट बनी हुई है। चुनाव आयोग ने वोटिंग को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने की लाख कोशिश की हो | लेकिन हकीकत इसके उलट नजर आती है। वो इसलिए क्योंकि विजयपुर के तेलीपुरा पोलिंग बूथ के मतदाताओं ने वीरपुर थाने पर प्रदर्शन करते हुए श्योपुर-मुरैना रोड पर चक्काजाम कर दिया | उनका आरोप है कि रावत समाज के लोग फर्जी वोटिंग कर रहे हैं | जबकि आदिवासियों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है|
जीतू पटवारी ने लगाए गंभीर आरोप
इस पूरे मामले पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी सवाल उठाए हैं | जीतू ने एक्स पर पोस्ट किया | और लिखा कि विजयपुर में लोकतंत्र की हत्या हो रही है| और पूरी विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत के गुंडे हर जगह हथियारों के साथ मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहे हैं | जीतू ही नहीं पूरी की पूरी कांग्रेस वोटिंग के दौरान गड़बड़ी के आरोप लगा रही है। आपको बता दें कि बीजेपी के रामनिवास रावत का मुकाबला यहां कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से है | बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगा रही कांग्रेस भोपाल में चुनाव आयोग के ऑफिस भी पहुंची और घंटी बजाते हुए प्रदर्शन भी किया। कांग्रेस का कहना है कि आयोग सो रहा है इसलिए घंटी बजाकर उसे जगाने आए हैं। अब मामला काफी तूल पकड़ चुका है। कांग्रेस चुनाव से पहले भी बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी है। फिलहाल वोटिंग जारी है...देखना यही है कि वोटिंग का रिकॉर्ड टूटेगा या नहीं। और जो हिंसा के आरोप लगाए जा रहे हैं | चुनाव आयोग उन पर क्या कार्रवाई करता है।
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक