Patwari नियुक्ति आदेश से नाराज उम्मीदवार कर रहे बड़े आंदोलन की तैयारी
पटवारी भर्ती परीक्षा के पुराने रिजल्ट को मंजूरी दे दी गई. इस दौरान 9072 उम्मीदवार तो खुश हैं, लेकिन फेल हुए 9.69 लाख उम्मीदवारों में भारी नाराजगी है. एक बार फिर इस रिजल्ट और जांच पर सवाल उठाते हुए उम्मीदवार नए सिरे से आंदोलन की तैयारी करने में जुट गए हैं.
पटवारी भर्ती परीक्षा के पुराने रिजल्ट को मंजूरी दे दी गई...इस दौरान 9072 उम्मीदवार तो खुश हैं, लेकिन फेल हुए 9.69 लाख उम्मीदवारों में भारी नाराजगी है. एक बार फिर इस रिजल्ट और जांच पर सवाल उठाते हुए उम्मीदवार नए सिरे से आंदोलन की तैयारी करने में जुट गए हैं. उधर चयनित पटवारी नियुक्ति की लगातार मांग करते हुए कह रहे हैं कि हमने मेहनत की है, हमे हमारी नियुक्ति मिलना चाहिए. नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (एनईवाययू) ने इस मामले में आंदोलन की तैयारी करना शुरू कर दिया है। इसके लिए गुरूवार रात को ऑनलाइन मीटिंग हो गई है और शुक्रवार को फिर दोपहर में मीटिंग कर इस आंदोलन की घोषणा की जाएगी। वहीं कुछ कोचिंग संचालक भी मैदान में आ गए हैं.