Bhopal के वल्लभ भवन में जहां आग लगी, वहां 2 साल से बंद हैं CCTV कैमरे

भोपाल के वल्लभ भवन की जिस बिल्डिंग में सीएम, दूसरे मंत्री और अधिकारियों के साथ बैठकर राजकाज संभालते हैं उसकी सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ दी गई थी। जिस हिस्से में घंटों तक आग की लपटें भभक रहीं थी वहां सीसीटीवी कैमरे ही नहीं थे।

Advertisment
author-image
Ujjwal Rai
New Update

मंत्रालय में जहां आग लगी, वहां 2 साल से बंद हैं CCTV कैमरे

भोपाल के मंत्रालय में कुछ दिनों पहले भीषण आग लगी थी...ऐसी आग जिसने यहां की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए थे...इसी मामले में बड़ी चूक सामने आई है...जिस बिल्डिंग में सीएम, दूसरे मंत्री और अधिकारियों के साथ बैठकर राजकाज संभालते हैं उसकी सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ दी गई थी...यह खुलासा आग लगने के कारणों की जांच के दौरान सामने आया है...जिस हिस्से में घंटों तक आग की लपटें भभक रहीं थी वहां सीसीटीवी कैमरे ही नहीं थे...अभी शॉर्ट सर्किट होने की पुष्टि भी नहीं हुई है जिससे यह पता लगाना मुश्किल होगा कि आग लगी थी या लगाई गई थी...

 

 

MP News Bhopal vallabh bhavan fire in vallabh bhavan