New Update
/sootr/media/media_files/ZQpyf2O4ZOsg3nLIUXAz.jpg)
अधिकारियों को सीएम की चेतावनी
अपने कड़े फैसले के लिए जाने जाने वाले सीएम मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) एक बार फिर मंच से अधिकारियों को चेतावनी देते सुनाई दिए....सीएम ने साफ कह दिया कि अधिकारियों का काम जनहितैषी योजनाओं को लागू करना है न कि जनता को परेशान करना। इस दौरान मंच पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ( Rajendra shukla ) भी मौजूद थे। दरअसल मुख्यमंत्री मोहन यादव रीवा के कोठी कंपाउंड में जनसभा को संबोधित कर रहे थे...इस दौरान सीएम अपनी सरकार की पीठ थपथपाना भी नहीं भूले और कहा कि 30 साल पहले जब रीवा ( Rewa ) आता था तो हालात खराब हो जाती थी..लेकिन अब हालात बदल गए हैं....दूसरी तरफ कांग्रेस के लिए मुश्किलें रीवा में भी बढ़ती दिखाई दे रही हैं...यहां के कई कांग्रेसी नेता अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।