Congress को सता रहा है नेताओं के छोड़ने का डर,नेताओं का निष्कासन रद्द
जिन नेताओं का निष्कासन रद्द किया गया है उनमें वो नेता शामिल हैं जिन पर विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधि करने का आरोप लगा था। कांग्रेस को यही डर है कि दरबार के जाने से ये नेता भी बीजेपी में जा सकते हैं।
पहले से ही कई परेशानियों का सामना कर रही कांग्रेस ( congress ) के सामने एक और परेशानी खड़ी होती दिखाई दे रही है...माना ये जा रहा है कि महू से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके अंतरसिंह दरबार ( antar singh darbar ) बीजेपी में शामिल हो सकते हैं...अब जैसे ही ये खबर कांग्रेस को लगी..कांग्रेस ने महू और आसपास के क्षेत्रों में जिन नेताओं को निष्कासित किया था उनका निष्कासन रद्द कर दिया गया है। जिन नेताओं का निष्कासन रद्द किया गया है उनमें वो नेता शामिल हैं जिन पर विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधि करने का आरोप लगा था। कांग्रेस सूत्रों की माने तो दरबार के बीजेपी में जाने की चर्चाएं सही साबित हुई तो कई नेता कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। यही डर कांग्रेस को सताए जा रहा है और इसी डर की वजह से कांग्रेस ने इन नेताओं का निष्कासन रद्द किया है. जिन नेताओं का निष्कासन रद्द किया गया है उनमें