Congress को सता रहा है नेताओं के छोड़ने का डर,नेताओं का निष्कासन रद्द

जिन नेताओं का निष्कासन रद्द किया गया है उनमें वो नेता शामिल हैं जिन पर विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधि करने का आरोप लगा था। कांग्रेस को यही डर है कि दरबार के जाने से ये नेता भी बीजेपी में जा सकते हैं।

Advertisment
author-image
ATUL DWIVEDI
New Update
1

कांग्रेस ने रद्द किया निष्कासन

पहले से ही कई परेशानियों का सामना कर रही कांग्रेस ( congress ) के सामने एक और परेशानी खड़ी होती दिखाई दे रही है...माना ये जा रहा है कि महू से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके अंतरसिंह दरबार ( antar singh darbar ) बीजेपी में शामिल हो सकते हैं...अब जैसे ही ये खबर कांग्रेस को लगी..कांग्रेस ने महू और आसपास के क्षेत्रों में जिन नेताओं को निष्कासित किया था उनका निष्कासन रद्द कर दिया गया है। जिन नेताओं का निष्कासन रद्द किया गया है उनमें वो नेता शामिल हैं जिन पर विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधि करने का आरोप लगा था। कांग्रेस सूत्रों की माने तो दरबार के बीजेपी में जाने की चर्चाएं सही साबित हुई तो कई नेता कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। यही डर कांग्रेस को सताए जा रहा है और इसी डर की वजह से कांग्रेस ने इन नेताओं का निष्कासन रद्द किया है. जिन नेताओं का निष्कासन रद्द किया गया है उनमें 

विजय नौलखा, कार्यवाहक अध्यक्ष, महू शहर

नारायण पटेल

बैकुंठ पटेल मेण

भुरु अन्नौर, जिला पंचायत सदस्य

मुश्ताक खान, पूर्व सरपंच डोंगरगांव

दिनेश पंचोली, महू शहर

प्रवीण पाटिल, युवा कांग्रेस महू शहर

सचिन गुप्ता, महू शहर शामिल हैं।

वीडियो और भी हैं...

https://youtu.be/wCL660BO1kQ?si=E8tQXzBwIqOM4guB

https://youtu.be/kw-05eHuLT0?si=2u1-hEC1-_RVyCn4

अंतर सिंह दरबार CONGRESS Antar Singh Darbar