NIA ने Rameshwaram Cafe Blast में 2 आरोपियों के नामों का किया खुलासा

लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में राजनीति गर्मा गई है। शुक्रवार को NIA ने एक्स पर पोस्ट कर मुख्य आरोपी और उसके साथी के नामों का खुलासा किया है।

author-image
Ujjwal Rai
New Update

Rameshwaram Cafe Blast में कांग्रेस ने बीजेपी का बताया कनेक्शन

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में राजनीति गर्मा गई है...शुक्रवार को NIA ने एक्स पर पोस्ट कर मुख्य आरोपी औऱ उसके साथी के नामों का खुलासा किया है...इसमें साविर हुसैन शाजिब मुख्य आरोपी और अब्दुल मतीन ताहा को सह-आरोपी बताया गया है...वहीं, इसके बाद राजनीति शुरू हो गई है...कांग्रेस ने आंतकियों का कनेक्शन बीजेपी से बताया है...कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स पर आरोपियों के नाम समेत उनकी फोटोस् शेयर की हैं...इन तीनों का बीजेपी से कनेक्शन बताया है...इसमें पहला नाम लिखा हुआ है तालिब अली शाह, इसे बीजेपी के सोशल मीडिया का इंचार्ज बताया है...दूसरा नाम है संजय सरोज, जिसे यूपी से बीजेपी नेता बताया है..वहीं तीसरा नाम है साई प्रसाद, इसे कर्नाटक से बीजेपी नेता बताया गया है...वहीं, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव का दावा है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मार्च में बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट के सिलसिले में BJP के एक कार्यकर्ता को हिरासत में लिया है...राजनीति गर्माने के बाद NIA ने जो प्रेस नोट जारी किया है उसमें साफ-साफ लिखा हुआ है कि इस मामले अभी जांच चल रही है, ऐसे में अनवेरीफाइड न्यूज से जांच पर प्रभाव पड़ रहा है...इस प्रेस नोट को बीजेपी नेता हितेश बाजपाई ने भी शेयर किया है...जहां बीजेपी कांग्रेस पर आंतकियों को सपोर्ट का आरोप लगाती थी, तो वहीं अब कांग्रेस ने बीजेपी को ही इस मामलें में घेर लिया है...इस मामले में अब कांग्रेस को बीजेपी पर बार करने का मौका मिल गया है...

 

BJP CONGRESS LOK SABHA ELECTION 2024 Rameshwaram Cafe Blast