Congress देगी 1 लाख रुपए सालाना | जाति जनगणना का भी वादा

जाति जनगणना....किसानों का कर्ज माफ करना.....महालक्ष्मी स्कीम जैसी योजनाएं शामिल हैं...लेकिन इन योजनाओं का एनालिसिस करने पर ये पता चलता है कि इनमें से ज्यादातर घोषणाएं जो कांग्रेस कर चुकी है..उससे जनता ज्यादा प्रभावित नहीं हुई।

Advertisment
author-image
ATUL DWIVEDI
New Update
2

कांग्रेस की जनता को गारंटी

गरीब महिलाओं को सालाना 1 लाख
400 रुपए मजदूरी
किसानों के लिए एमएसपी कानून
जाति जनगणना कराने का वादा
10वीं अनुसूची में संशोधन का वादा

ये हैं कांग्रेस ( Congress ) की 5 गारंटी....जो लोकसभा चुनाव ( Loksabha election ) के लिए कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो ( menifesto ) में शामिल किए हैं......कांग्रेस ने आज नई दिल्ली में अपना घोषण पत्र जारी कर दिया है। 48 पेज के इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने 5 न्याय और 25 गारंटी देने का ऐलान किया है...लेकिन इन गारंटी में ज्यादातर वो वादे शामिल हैं जो कांग्रेस ने हाल ही के विधानसभा चुनाव में भी किए थे...जिनमें जाति जनगणना....किसानों का कर्ज माफ करना.....महालक्ष्मी स्कीम जैसी योजनाएं शामिल हैं...लेकिन इन योजनाओं का एनालिसिस करने पर ये पता चलता है कि इनमें से ज्यादातर घोषणाएं जो कांग्रेस कर चुकी है..उससे जनता ज्यादा प्रभावित नहीं हुई...इसका नतीजा हाल ही में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे खुद कहते हैं....सिर्फ तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनने में कामयाब हुई....वहां जीत का एक बड़ा फैक्टर महालक्ष्मी स्कीम थी...जिसमें कांग्रेस ने महिलाओं को 2500 रुपए देने का वादा किया था....ऐसी ही मिलती जुलती स्कीम..लाड़ली बहना योजना लाकर बीजेपी सरकार बचाने में कामयाब रही थी। दूसरी तरफ राहुल गांधी ने सरकार बनने पर 25 लाख रुपए तक इलाज मुफ्त देने का भी वादा किया है लेकिन राजस्थान में कांग्रेस 50 लाख तक मुफ्त इलाज का वादा करके भी चुनाव हार गई थी। इतना ही नहीं...नेताओं के पार्टी छोड़ने से परेशान कांग्रेस ने ये भी वादा किया है कि वो सरकार बनने पर संविधान की 10वीं अनुसूचि में संशोधन करेगी....10वीं अनुसूचि में दलबदल विरोधी कानून का उल्लेख किया गया है। कांग्रेस ने ये वादा किया है कि सरकार बनी तो ऐसा कानून बनाया जाएगा जिसके बाद दलबदल करने पर नेता की संसद या विधानसभा सदस्यता खुद खत्म हो जाएगी....बहरहाल...कांग्रेस के ज्यादातर वादे वही पुराने नजर आते हैं...जो विधानसभा चुनाव में चल नहीं पाए थे...लेकिन क्या लोकसभा चुनाव में यही वादे कांग्रेस के लिए संजीवनी का काम करेंगे ये देखने वाली बात होगी। 

 

CONGRESS LokSabha Elections menifesto