उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग 1 में पद बढ़ाने की मांग, Bhopal में प्रदर्शन
प्रदेश भर से आए इन चयनित शिक्षकों को दिग्विजय सिंह का भी साथ मिला है..दिग्विजय सिंह आरोप लगा रहे हैं कि एक तो पद कम है उसमें भी सरकार दूसरे प्रदेशों से आए उम्मीदवारों को सिलेक्ट कर रही है।
शिक्षक वर्ग एक में पद खाली हैं 34 हजार 789 लेकिन सरकार भर्ती कर रही है महज 8 हजार 720 पदों पर। इसी परीक्षा में अब पदों को बढ़ाने की मांग करते हुए इन चयनित अभ्यर्थियों ने राजधानी भोपाल में मौजूद बीजेपी कार्यालय के सामने जमकर हंगामा किया। प्रदेश भर से आए इन चयनित शिक्षकों को दिग्विजय सिंह का भी साथ मिला है..दिग्विजय सिंह आरोप लगा रहे हैं कि एक तो पद कम है उसमें भी सरकार दूसरे प्रदेशों से आए उम्मीदवारों को सिलेक्ट कर रही है...और जब लगभग 35 हजार पद खाली पड़े हैं तो भर्ती महज इतने कम पदों पर क्यों की जा रही है।
अब जरा इन आंकड़ों पर भी नजर डालिए तो आप पाएंगे कि...
अभी खाली 8 हजार 720 पदों में से स्कूल शिक्षा विभाग के 7 हजार 591 और ट्राइबल के 1 हजार 129 पद है। इसमें भी कुल फ्रेश पद मात्र 5 हजार 52 ही है, बाकी 3 हजार 668 पद तो बैकलॉग के है। फ्रेश 5 हजार 52 पदों में भी 25 फीसदी यानि 1 हजार 264 पद अतिथि शिक्षकों के लिए आरक्षित हैं।