MP Patwari भर्ती रोकने की मांग | कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन
युवाओं ने इसके लिए बाकायदा सोशल मीडिया का भी भरपूर इस्तेमाल किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिन भर एमपी पटवारी स्कैम और एमपी में 15 लाख दो नौकरी लो ट्रेंड करता रहा।
प्रदेश भर के युवा सोमवार को पटवारी भर्ती परीक्षा में जांच की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे...नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के बैनर तले युवाओं ने प्रदेश भर के कलेक्ट्रेट ऑफिस का घेराव किया...इसी कड़ी में इंदौर में भी करीब 3 घंटे तक युवाओं ने प्रदर्शन किया....युवा लगातार मांग कर रहे हैं कि पटवारी भर्ती प्रक्रिया को तुरंत रोका जाए और जो जांच कमेटी ने की है उस जांच रिपोर्ट को सबके सामने लाया जाए। युवाओं ने इसके लिए बाकायदा सोशल मीडिया का भी भरपूर इस्तेमाल किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिन भर एमपी पटवारी स्कैम और एमपी में 15 लाख दो नौकरी लो ट्रेंड करता रहा....युवाओं का गुस्सा इस बात पर है कि 'मध्यप्रदेश की राजधानी दिल्ली बताने वाले, महाकाल लोक को गुजरात का बताने वाले, जिनको ये पता नहीं कि मध्यप्रदेश में कितने जिले हैं? ऐसे फर्जी लोगों को नियुक्ति देकर मध्यप्रदेश को बर्बादी की ओर धकेला जा रहा है। अब ये युवा मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमठ की अध्यक्षा में एसआईटी का गठन चाहते हैं..इनकी यही मांग है कि जांच एसआईटी से ही करवाई जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।