Vidisha के एक कार्यक्रम में दिव्यांग जन घंटों करते रहे BJP सांसद का इंतजार
मध्यप्रदेश के विदिशा के रवींद्रनाथ टैगोर ऑडिटोरियम में कुछ दिव्यांग जन सांसद महोदय का भूखे पेट कई घंटों तक इंतजार करते रहे। ये दिव्यांग जन दूर दराज से विदिशा पहुंचे थे। दरअसल, इंडियन फाइनेंशियल रेलवे कॉर्पोरेशन के माध्यम से विदिशा जिले में दिव्यांग जनों को व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल और सुनने की मशीन आदि मिलने थे। इसके लिए 170 लोगों को चुना गया था। कई हितग्राही जो दूर दराज से आए थे उन्हें सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खाने के नाम पर एक बिस्कुट का पैकेट दिया गया। आयोजकों ने उन्हें वापस जाने से रोका और कहा कि मुख्य अतिथि सांसद रमाकांत भार्गव के आने के बाद ही उन्हें यहां से भेजा जाएगा।
ये वीडियो भी देंखे...
MPPSC राज्य सेवा प्री पर Jabalpur High Court फैसले की आखरी 3 लाइन में छिपा है PSC के लिए संदेश
BJP की CEC मीटिंग में हुआ उम्मीदवारों के नामों का मंथन | जल्द जारी होगी लिस्ट
परिवारवाद पर Nitin Gadkari का बड़ा बयान | बेटे के राजनीति ज्वॉइन करने पर बोले गडकरी
Rahul Gandhi की न्याय यात्रा 2 मार्च को आएगी मप्र | 8 लोकसभा सीटों पर नजर