/sootr/media/media_files/ooKwwdRyZzQ8hoY3biDD.jpg)
आइसक्रीम वेंडर का वीडियो वायरल
अगर आप सड़क किनारे लगने वाले आइसक्रीम ( Ice cream ) और फालूदा के स्टॉल को देखकर खुद को रोक नहीं पाते और इन चीजों को खाने पहुंच जाते हैं तो जरा संभल जाइए....ये वीडियो आपको काफी परेशान कर सकता है....दरअसल तेलंगाना ( telangana ) के वारंगल जिले में रोड किनारे आइसक्रीम का ठेला लगाने वाला एक शख्स फालूदा में अपना स्पर्म मिला देता था...और फिर इसे कस्टमर्स को सर्व करता था। जब आरोपी ये काम कर रहा था..तब पास ही खड़े एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया...जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है...साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए आइसक्रीम और फालूदा को नष्ट करवा दिया और सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं....आरोपी राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है और बालाजी आइसक्रीम नाम की स्टॉल लगाता था...लेकिन वो आइसक्रीम में अपना स्पर्म डालकर बेचता था ये जानकर सब हैरान हैं..और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।