Bundelkhand Medical College के डॉक्टर ने मरीज के परिजनों को हड़काया
सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के Orthopedic Department के पीजी डॉक्टर केशव सेन ने मरीज के परिजनों को हड़काया...वीडियो में डॉक्टर केशव मरीज के परिजनों से तू-तड़ाक करके बात करते दिखाई दे रहे हैं... वायरल वीडियो सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का है... इसमें किसी मरीज के परिजन अपने मरीज के बारे में डॉक्टर से जानकारी चाह रहे थे, लेकिन डॉक्टर सरमन पटेल और डॉ. केशव सेन परिजनों की बात सुन भड़क गए...वहीं, परिजनों ने चुपके से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जिससे प्रशासन और बीएमसी प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है...सूत्रों के मुकाबिक मरीज के परिजनों ने यह वीडियो बीजेपी के कद्दावर विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव तक पहुंचा दिया था, जिसके बाद उन्होंने बीएमसी प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारियों से बात की थी। इसके बाद कलेक्टर और कमिश्नर ने इस मामले में बीएमसी प्रबंधन को भी हड़काया है। इस मामले में डीन ने रविवार को कार्रवाई को लेकर भी चर्चा की...वहीं, अब डॉक्टर को 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया...