Indore में Dr. Ajay Hardia बिना मेडिकल डिग्री के चला रहे थे Hospital
इंदौर का देवी अहिल्या हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर एंड पैथलॉजी बिना रजिस्ट्रेशन के करीब 6 साल से चल रहा था। यहां के डायरेक्टर अजय हार्डिया के पास इलेक्ट्रो होम्योपैथी की डिग्री थी। हार्डिया खुद को कैंसर स्पेशलिस्ट बताकर इलाज करते थे।
इंदौर में 6 साल से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था हॉस्पिटल
इंदौर का 50 बिस्तर वाला हॉस्पिटल, जो कि बिना रजिस्ट्रेशन के करीब 6 सालों से चल रहा था...इस हॉस्पिटल के डायरेक्टर अजय हार्डिया के पास न तो मेडिकल की डिग्री थी...न ही यहां इलाज कर रहे डॉक्टर क्वालिफाईड थे...देवी अहिल्या हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर एंड पैथलॉजी के डायरेक्टर अजय हार्डिया के पास इलेक्ट्रो होम्योपैथी की डिग्री थी...हार्डिया खुद को कैंसर स्पेशलिस्ट बताकर इलाज करते थे...