Lalu Yadav के करीबी के ठिकानों पर ED की छापेमारी | क्या ये था BJP का एक्शन का रिएक्शन?

लालू यादव ने पीएम मोदी के परिवार न होने पर टिप्पणी की थी। अब इसे इत्तेफाक कहें या कुछ और लालू के इस बयान के कुछ ही दिनों के अंदर ईडी ने लालू के करीबी सुभाष यादव के ठिकानों पर छापा मारा है।

author-image
Ujjwal Rai
New Update

Lalu Yadav के करीबी के ठिकानों पर ED की छापेमारी

लालू यादव का ये बयान आपको अच्छी तरह याद होगा...इस बयान में लालू ने पीएम मोदी के परिवार न होने पर टिप्पणी की थी और देखते ही देखते इस बयान को ढाल बनाकर बीजेपी ने मोदी का परिवार कैंपेन शुरू कर दिया था। अब इसे इत्तेफाक कहें या कुछ और लालू के इस बयान के कुछ ही दिनों के अंदर ईडी ने लालू यादव के करीबी सुभाष यादव के ठिकानों पर छापा मारा है।

PM Modi Lalu Yadav subhash yadav BJP