टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस सारा खान, जो बिदाई सीरियल के लिए जानी जाती हैं, ने एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने का निर्णय लिया है। इस बार सारा (sara khan) ने अभिनेता कृष पाठक से शादी की है, जो कि प्रसिद्ध अभिनेता सुनील लहरी के बेटे हैं।
सुनील लहरी को रामायण में लक्ष्मण के किरदार (ramayan casting) के लिए जाना जाता है। सारा और कृष ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का ऐलान करते हुए इसे लेकर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने कोर्ट मैरिज की है।
सारा और कृष ने शेयर की पोस्ट
"दो वादे, एक कहानी और बेइंतहा प्यार। हमारा रिश्ता प्यार और भरोसे से जुड़ा है। 'कुबूल है' से लेकर 'सात फेरे' तक, इस दिसंबर दो दिल और दो संस्कृतियां एक होने जा रही हैं।
हमारी प्रेम कहानी उस मिलन की गवाह बनेगी जहां आस्थाएं जुड़ती हैं, टकराती नहीं। क्योंकि जब प्यार सबसे बड़ा सच हो, तो बाकी सब बस एक सुंदर हिस्सा बन जाता है। आपका आशीर्वाद चाहिए, क्योंकि यह रिश्ता सिर्फ हमारा नहीं- हम सबका है।"
शादी की तस्वीरें में दिखी सादगी
सारा और कृष की शादी की तस्वीरें बहुत प्यारी हैं। कपल ने कुल चार तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से पहली तस्वीर (Entertainment) में दोनों शादी के दस्तावेज़ पर साइन करते हुए नजर आ रहे हैं। बाकी तीन तस्वीरों में सारा और कृष के गले में जयमाला पड़ी हुई है और दोनों रोमांटिक पोज दे रहे हैं।
सारा ने इस दौरान रॉयल ब्लू कलर का सूट पहना था, वहीं कृष क्रीम कलर के कुर्ता-पजामा में नजर आ रहे थे। इस सादगी में भी दोनों बेहद प्यारे लग रहे थे।
सारा ने पहले किससे की थी शादी?
सारा खान की शादी की ये दूसरी बार है। इससे पहले सारा ने बिग बॉस (entertainment news)सीजन 4 में अली मर्चेंट से शादी की थी। हालांकि, उनकी शादी एक साल भी नहीं चल पाई और 2011 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। अब सारा ने कृष पाठक से शादी की है, जो टीवी सीरियल बंदी युद्ध के में भी नजर आ चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
Jolly LLB 3: अक्षय और अरशद की जुगलबंदी हुई सुपरहिट, 6 दिन में तोड़े कई बड़े फिल्मों के रिकॉर्ड
Ranbir Kapoor का बर्थडे, जानें उनके फिल्मी करियर के राज
प्रभास की The Raja Saab के लिए बना दुनिया का सबसे बड़ा सेट, जानिए इस फिल्म में ऐसा क्या है जो आपको कर देगा हैरान
प्रोपेगैंडा के आरोपों में घिरी परेश रावल की मच-अवेटेड फिल्म The Taj Story, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस