ESB ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर | 4 महीने बाद रिक्रूटमेंट टेस्ट

लंबे समय से कर्मचारी चयन मंडल यानी ईएसबी के कैलेंडर का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए मंडल ने कैलेंडर जारी कर दिया है, लेकिन लगता है कि कर्मचारी चयन मंडल ने ये कैलेंडर जारी कर महज खानापूर्ति की है।

author-image
Ujjwal Rai
New Update

 ESB ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर

लंबे समय से कर्मचारी चयन मंडल यानी ईएसबी के कैलेंडर का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए मंडल ने कैलेंडर जारी कर दिया है...लेकिन लगता है कि कर्मचारी चयन मंडल ने ये कैलेंडर जारी कर..महज खानापूर्ति की है...अब इसे खानापूर्ति क्यों कहा जा रहा है....इसे समझने की कोशिश कीजिए...अभ्यर्थियों को ये उम्मीद थी कि जब मंडल अपना परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करेगा...तो इसमें ऐसी परीक्षाएं भी शामिल होंगी जो लंबे समय से नहीं हुई हैं...जिनमें पुलिस सब इंस्पेक्टर और महिला पर्यवेक्षक भी शामिल है...लेकिन इस कैलेंडर में महज नौ परीक्षाओं को शामिल किया गया है...वो भी जून से होनी हैं जिनमें चार चार एंट्रेंस और रिक्रूटमेंट टेस्ट और एक सिलेक्शन टेस्ट शामिल हैं....आपको बता दें कि रिक्रूटमेंट परीक्षा ही डायरेक्ट रोजगार से जुड़ी है बाकी परीक्षाएं या तो डिग्री डिप्लोमा से जुड़ी हैं या फिर महज क्वालिफाइड एग्जाम है...अब आइए आपको उन परीक्षाओं के बारे में बता दें जिनका जिक्र मंडल के वार्षिक कैलेंडर में किया गया है...

 

ESB Sub Inspector Recruitment esb calender