RGPV University scam में 200 करोड़ के घोटाले में Vice Chancellor पर FIR
मध्य प्रदेश के राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय यानी आरजीपीवी यूनिवर्सिटी का नाम तो आपने सुना ही होगा। यहां एक बड़े घोटाला का मामला सामने आया है। आरजीपीवी यूनिवर्सिटी में करीब 200 करोड़ का घोटाला हुआ है।
RGPV University में 200 करोड़ के घोटाले में Vice Chancellor पर FIR दर्ज
मध्य प्रदेश के राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय यानी आरजीपीवी यूनिवर्सिटी का नाम तो आपने सुना ही होगा...यहां एक बड़े घोटाला का मामला सामने आया है... आरजीपीवी यूनिवर्सिटी में करीब 200 करोड़ का घोटाला हुआ है...पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 200 करोड़ रुपए जो आरजीपीवी का था, उसे निजी खातों में ट्रांसफर किया गया...इस घोटाले में यूनिवर्सिटी के कुलपति से लेकर रजिस्ट्रार तक सभी के शामिल होने के आरोप लगे हैं...इसे लेकर कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार, पूर्व रजिस्ट्रार आरएस राजपूत, फायनेंस कन्ट्रोलर ऋषिकेश वर्मा, बैंक मैनेजर कुमार मयंक 5 के नाम शामिल हैं...इन सभी पर FIR दर्ज कर ली गई है...