लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी | CM Mohan Yadav ने कर दिया बड़ा ऐलान

दूसरी तरफ आरोप ये भी लग रहे हैं कि अगर बीजेपी को लाड़ली बहनों की इतनी ही फिक्र है तो लाड़ली बहना योजना में नई बहनाओं के नाम शामिल क्यों नहीं किए जा रहे हैं।

author-image
ATUL DWIVEDI
New Update
ो

3 हजार रुपए देने की तैयारी

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Ex Cheif Minister Shivraj Singh Chouhan ) प्रदेश की बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना ( Ladli behna yojana ) लेकर आए थे..और ये वादा किया था कि सरकार लाड़ली बहनों को हर महीने 3 हजार रुपए तक देगी...लेकिन जब मोहन यादव ( Mohan yadav ) सीएम बने तो विपक्ष ने ये आरोप लगाया कि अब प्रदेश सरकार इस योजना को बंद कर देगी...लेकिन अब शहडोल में सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के लिए बड़ा ऐलान किया है....

 सीएम ने तो कह दिया है कि सरकार लाड़ली बहनों को दी जाने वाली आर्थिक मदद की राशि 3 हजार तक लेकर जाएगी....लाड़ली बहनों को चिंता करने की जरूरत नहीं है...लेकिन दूसरी तरफ कुछ आंकड़े हम आपको दिखाना चाहते हैं...ये आंकड़े हमारे नहीं बल्कि खुद बीजेपी के हैं....बीजेपी का कहना है कि 1 जनवरी 2024 को 60 साल की उम्र पूरी कर लेने के चलते 1 लाख 56 हजार 253 बहनें इस योजना में कम हो गईं हैं...अभी चल रहा है अप्रैल यानी ये आंकड़ा और बढ़ा ही होगा...दूसरी तरफ आरोप ये भी लग रहे हैं कि अगर बीजेपी को लाड़ली बहनों की इतनी ही फिक्र है तो लाड़ली बहना योजना में नई बहनाओं के नाम शामिल क्यों नहीं किए जा रहे हैं।

CM Mohan Yadav SHIVRAJ SINGH CHOUHAN Ladli Behna Yojana