New Update
/sootr/media/media_files/UZf9QwExpDt69qmB7ANb.jpg)
बीजेपी में जाने पर क्या बोले गोविंद सिंह
पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सीनियर नेता डॉ. गोविंद सिंह ( Dr govind singh ) कांग्रेस ( Congress ) नहीं छोड़ रहे हैं...उन्होंने द सूत्र से बातचीत में बताया की जो खबरें चल रही हैं वो सरासर गलत हैं। दरअसल आज यानी मंगलवार को गोविंद सिंह मप्र के पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ( Narottam mishra ) से मुलाकात करने पहुंच गए...इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खुद नरोत्तम मिश्रा ने शेयर की...और इसके बाद खबरें चलने लगीं की शायद गोविंद सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं...इतना ही नहीं द सूत्र ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर भी गोविंद सिंह से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।