Deaf player ने कैसे जीता Taekwondo में गोल्ड, जानिए पूरी कहानी...
कनिष्का एक डेफ खिलाड़ी हैं, यानी वो बोल और सुन नहीं सकतीं. लेकिन, कनिष्का ने कभी अपनी कमजोरी के आगे हार नहीं मानी. कनिष्का शर्मा ने नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सामान्य खिलाड़ी को पछाड़कर VI गोल्ड जीता है।
Deaf player Kanishka Sharma ने कैसे जीता Taekwondo में गोल्ड
कनिष्का शर्मा ने नेशनल ताईक्वांडो प्रतियोगिता में देश के लिए गोल्ड जीता है..कनिष्का भोपाल की रहने वाली हैं और वो मप्र ताईक्वान्डो अकादमी में कोच जगजीत सिंह मांड और अर्जुन सिंह से इस खेल की ट्रेनिंग ले रही हैं...कनिष्का एक डेफ खिलाड़ी हैं...यानी वो बोल और सुन नहीं सकतीं...लेकिन, कनिष्का ने कभी अपनी कमजोरी के आगे हार नहीं मानी...कनिष्का शर्मा ने नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सामान्य खिलाड़ी को पछाड़कर VI गोल्ड जीता है। वे इसी के साथ वर्ल्ड डेफ ताइक्वांडो के लिए भी सिलेक्ट हो गई हैं। चलिए तो आपको सीधे कनिष्का के पास ले चलते हैं...द सूत्र ने उनके पिता कपिल शर्मा से भी बात की...इस दौरान इनके पिता ने ट्रांसलेटर के तौर पर हमें कनिष्का के जबाव बताए...